सुल्तानपुर 20/06/2023 अवर अभियंता राम जन्म का बड़ा कारनामा आया सामने जहा भीषण गर्मी, हिट वेब से भुल्की ग्राम सभा के लोग गर्मी की मार झेल रहे है वही ऐसे में अवर अभियंता राम जन्म की बड़ी लापरवाही सामने आई जहां भीषण गर्मी को देखते हुवे मुख्य अभियंता अयोध्या परिक्षेत्र ने अपने कार्यालय पत्रांक संख्या 113/मु0आ0(वि0)अयो0क्षे0/डब्लू 26 दिनाक 20/01/2023 के माध्यम से ग्राम भुलकी प्राइमरी स्कूल के पास ब्लॉक दूबेपुर में 25 से 63 के वि ट्रांसफार्मर की क्षमता वृद्धि की थी जिसका ट्रांसफार्मर विद्युत भण्डार केंद्र सुल्तानपुर द्वारा 27/03/2023 को राम जन्म अवर अभियंता को ईशु कर दिया गया लेकिन तीन माह सात दिन बीत जाने के बाद भी अवर अभियंता राम जन्म द्वारा क्षमता वृद्धि का ट्रांसफार्मर नही लगवाया गया ।आखिर इस भीषण गर्मी में स्वीकृत ट्रांसफार्मर ना लगवाने का क्या कारण है।वही सूत्रों की माने तो ग्राम वासियों का यह कहना है की अवर अभियंता द्वारा ट्रांसफार्मर बदलने के लिए 10से20हजार रुपए की डिमांड की जा रहा है ।और समान ना होने का हवाला दिया जा रहा है ।लेकिन ग्रामीणों द्वारा विद्युत भण्डार केंद्र से पता करने पर ग्रामीणों को पता चला की ट्रांसफार्मर निर्गत किया जा चुका है ।जिस के बाद ग्रामीणों में बड़ा आक्रोश है।