अकराबाद पनैठी ओवरब्रिज के निकट एक युवक की जेब से 32 हजार रुपये व मोबाइल चोरी कर लिया। पीड़ित ने दो नामजद सहित चार लोगों के खिलाफ रिपोर्ट लिखाई है। थाना दादों के गांव शटकना शेखपुर निवासी राजूखान पुत्र मुस्ताक खान ने रिपोर्ट में कहा है की सोमवार की रात करीब एक बजे वह दिल्ली से अपने घर जाने के लिए पनेठी ओवरब्रिज के निकट उतरा। रात अधिक होने व नींद लगने के चलते वह निकट ही एक दुकान पर सो गया। इसी बीच उसकी जेब में रखे 32 हजार रुपये व मोबाइल किसी ने निकाल लिया। जब उसकी नींद खुली तो देखा तीन चार लोग डंडा व तमंचा लिए खड़े थे। उन्होंने उसे डराया धमकाया कहा जो बैग में है उसे भी दे दे। नहीं तो हम तुझे जान से मार देगें। जब उसने इस बात का विरोध किया तो उक्त लोगों ने उसके साथ मारपीट कर दी। जब उसने अपना चोरी किया मोबाइल व रुपये लेना चाहा तो एक लड़का मोबाइल व पैसे लेकर भागने लगा। जिसे उसने पकड़ना चाहा तो वहां खड़े लोगों न कहा राहुल तू भाग जा। में इसको पकड़ता हूं। फिर भागे लड़के राहुल नेबताया कि लाखन भैया अब में घर नहीं जा पाऊंगा। मेरे पास घेरे पकड़े खड़े तीनों लोगों ने मेरी कनपटी पर तमंचा लगाकर डरा दिया था। बाद में यह लोग मुझे धक्का मारकर गांव खानगढ़ी की ओर चले गये। सुबह उसने लोगों को अपने साथ हुई घटना की जानकारी देते हुये राहुल व लाखन के बारे में बताया। दुकान पर लगे सीसीटीवी केमरे में देखने पर उनकी पहचान हुई। कहा कि सामने आने पर पहचान सकता हूं। मामले के संबंध में कोतवाल एमपी सिंह ने बताया है कि पीड़ित की तहरीर पर नामजद राहुल व लाखन तथा दो अज्ञात के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर आरोपियों की तलाश की जा रही है।