www.cnindia.in

Search
Close this search box.

become an author

13/11/2024 9:17 pm

Search
Close this search box.

कर्ज न चुकाने पर बैंक अधिकारियों ने मकान सीज किया

अतरौली नगर के मौहल्ला शिवाजी नगर में एक महिला द्वारा कर्ज न चुकाने पर उसके मकान को सीज कर दिया। कस्बा निवासी मुनेश कुमार ने चार साल पहले अतरौली स्थित पंजाब नेशनल बैंक शाखा से 27 लाख रुपये का लोन लिया था। उस वक्त बतौर गारंटर श्रीराम नगर निवासी शीला देवी पत्नी यादराम सिंह का आधार कार्ड व मकान के बैनामा के प्रपत्र लगाए गए थे। चार साल से एक भी रुपया किश्त जमा नहीं की गई। बैंक ने मुनेश व शीला देवी को कई बार रकम जमा करने के नोटिस दिए थे लेकिन रकम जमा नहीं की गई। इस पर कार्रवाई करते हुए मंगलवार को प्रबंधक ओमविभु, जितेंद्र कौशिक, पुनीत गौड़ बैंक टीम व नायब तहसीलदार श्वेता झावड़िया के नेतृत्व में पुलिस टीम को लेकर शीला देवी के मकान पर पहुंच गए। बैंक नेपुलिस की मदद सेघर में मौजूद सामान निकालकर सड़क पर रखते हुए मकान को सील कर दिया और सामान शीला देवी को सुपुर्द कर दिया।

cnindia
Author: cnindia

Leave a Comment

विज्ञापन

जरूर पढ़े

नवीनतम

Content Table