www.cnindia.in

Search
Close this search box.

become an author

08/12/2024 8:11 am

Search
Close this search box.

मक्का में भाजपा और आरएसएस की बर्बादी की मांगी गई दुआ, मोहसिन रजा ने वीडियो ट्वीट कर किया दावा

उत्तर प्रदेश राज्य हज कमेटी के चेयरमैन एवं पूर्व राज्य मंत्री मोहसिन रजा ने वीडिया ट्वीट कर दावा किया है कि भारत से सऊदी अरब हज करने गये यात्रियों ने भाजपा और आरएसएस की बर्बादी की दुआ मांगी जा रही है। उन्होंने गृह मंत्रालय और सुरक्षा एजेंसियों से वीडियो की सच्चाई का पता कर सख्त कार्रवाई की मांग की है,मोहसिन रजा ने कहा कि हज जैसी पवित्र यात्रा और काबा जैसे मुकददस जगह भी देश विरोधी विदेशी ताकतों के हाथों का खिलौना बन कर चंद लोगों ने अपनी नकारात्मकता वाली सोच का प्रदर्शन किया है। उन्होंने कहा कि हज पर जाने वाले यात्री एक दूसरे मिलकर अपने लिये मांफी मांग कर जाते है ताकि उनका हज कुबूल हो सके। जो लोग वीडियो में भाजपा और आरएसएस के बर्बाद होने की दुआ कर रहे हैं, उनका नजरिया हज का नही है। क्योंकि हज के नजरिये से जाने वाले यात्री नफरत फैलाने वाली बातें नही करते हैं। उन्होंने बताया कि वीडियो में दक्षिण भारतीय भाषा में बोलते हुये हज यात्री दिख रहे हैं। उन्होंने दावा किया कि हज यात्रियों का समूल तमिल भाषा में भाजपा और आरएसएस के लिये बददुआ करते नजर आ रहे हैं। उन्होंने इसे देश की सुरक्षा से जुड़ा मामला बताते हुये उच्च स्तरीय जांच करने की मांग की है।

cnindia
Author: cnindia

Leave a Comment

विज्ञापन

जरूर पढ़े

नवीनतम

Content Table