www.cnindia.in

Search
Close this search box.

become an author

10/10/2024 1:02 pm

Search
Close this search box.

अनुलोम कपालभारती जैसे योगासन ही स्वस्थ जीवन के साथी है: डीएम इंद्र विक्रम सिंह

अंतरराष्ट्रीय योग दिवस पर रामघाट रोड़ स्थित अहिल्याबाई होल्कर स्पोर्ट्स स्टेडियम में योग कार्यक्रम का भव्य आयोजन हुआ। कार्यक्रम का शुभारंभ सांसद सतीश गौतम, महापौर प्रशांत सिंघल, जिलाधिकारी इन्द्र विक्रम सिंह व अन्य जनप्रतिनिधियों ने दीप प्रज्ज्वलित कर किया। इस मौके पर जिलाधिकारी इन्द्र विक्रम सिंह ने कहा कि आज उत्साह व उमंग के साथ सभी ने योग करके शरीर को निरोगी बनाने का संकल्प लिया। साथ ही संदेश दिया कि अनुलोम कपालभाति जैसे योगासन ही स्वस्थ जीवन के साथी है। योग मानवता के लिए वरदान है। उन्होंने दावा किया कि अलीगढ़ जिले में लगभग 10 लाख लोगों ने योग किया। वहीं महापौर प्रशांत सिंघल ने कहा कि जो लोग योग नहीं करते हैं आज से योग को अपनी दिनचर्या बना लें।योग कसरत के रूप में बेहतरीन क्रिया है। बच्चों को योग की संस्कारशाला में संस्कारित किया जाए तो उनकी बढ़ती उम्र के अनुसार होने वाले हार्मोनल को परिवर्तित किया जा सकता है। वहीं योग दिवस में आए हुए सभी लोगों का जिलाधिकारी इन्द्र विक्रम सिंह ने आभार व्यक्त किया।

cnindia
Author: cnindia

Leave a Comment

विज्ञापन

जरूर पढ़े

नवीनतम

Content Table