27/07/2024 12:38 pm

www.cnindia.in

Search
Close this search box.

become an author

27/07/2024 12:38 pm

Search
Close this search box.

बाबा बाजार थाना प्रभारी संतोष कुमार सिंह ने चौपाल के माध्यम से उपस्थित लोगों को संबोधित करते हुए कहा गांव में होने वाले छोटे-मोटे विवाद को आपस में बैठकर सुला समझौता कर लेवे, यदि किसी भी प्रकार की समस्या हो तो निर्भीक होकर पुलिस को करे सूचित

रुदौली सर्किल के थाना बाबा बाजार के ग्राम पंचायत नौगवां डीह गांव में आज दिनांक 21 जून 2023 को थाना बाबा बाजार पुलिस द्वारा जन चौपाल का आयोजन किया गया। पंचायत भवन परिसर में आयोजित जन चौपाल में बड़ी संख्या में ग्रामवासी जन पूर्व प्रधान ,प्रधान प्रतिनिधि और बुद्धिजीवी वर्ग उपस्थित रहे इस अवसर पर थाना प्रभारी संतोष कुमार सिंह ने लोगों से गांव में हिस्ट्रीशीटर , पुराने अपराधियों, अराजक तत्वो झूठी अफवाह फैलाकर शांति व्यवस्था में विघ्न डालने वाले लोगों के बारे में जानकारी हांसिल की थाना प्रभारी श्री सिंह ने जन चौपाल में मौजूद लोगों से कहा कि गांव में होने वाले छोटे-छोटे/ वाद- विवाद को आपस मे बैठकर सुलह समझौता के द्वारा उत्पन्न समस्या का निराकरण कर लेना चाहिए, सुलह समझौता से अगर बात नहीं बनती तो किसी प्रकार की समस्या हो तत्काल पुलिस को सूचित करें,थाना प्रभारी संतोष कुमार सिंह ने कहा कि कोई भी व्यक्ति शांति व्यवस्था में व्यवधान डालने का प्रयास करता है,या झूठी अफवाह फैलाकर माहौल बिगाड़ने का कार्य करता है तो ऐसे व्यक्ति के बारे में मेरे निजी मोबाइल नम्बर पर सूचना दे सकते हैं। किसी भी प्रकार की आवश्यक सूचना देने वाले व्यक्ति का नाम व पता गोपनीय रखा जायेगा ,श्री सिंह ने कहा कि अपराध पर नियंत्रण तथा अपराधियों पर वैधानिक कार्रवाई करने में कोई लापरवाही नहीं बरती जायेगी,थाना प्रभारी ने कहा कि कोई भी व्यक्ति चाहे चाहे जितना गुणवान अथवा प्रभावशाली क्यों न हो? अगर किसी भी प्रकार के अपराध में संलिप्त पाया गया तो उसके विरुद्ध कानूनी प्रक्रिया के तहत दंडात्मक कार्रवाई की जाएगी, पंचायत भवन परिसर में आयोजित जन चौपाल में उप निरीक्षक कुंवर सिंह, ग्राम प्रधान क्रांति देवी,प्रधान प्रतिनिधि परमानन्द शुक्ला, पूर्व प्रधान हरिकेश मौर्या, सैयद हुसैन,कपिल शुक्ला, राम करन सिंह,अनमोल शुक्ला आदि बुद्धिजीवी वर्ग पुलिस कर्मी एवं भारी संख्या में ग्रामीण जनों ने जन चौपाल में शिरकत किया

 

cnindia
Author: cnindia

Leave a Comment

विज्ञापन

जरूर पढ़े

नवीनतम

Content Table