www.cnindia.in

Search
Close this search box.

become an author

22/11/2024 2:47 am

Search
Close this search box.

सरेशाम रामगंज बाजार मे नगदी,जेवरात सहित 12लाख की लूटपाट 3 नाकाब पोश शतिर लुटेरे लूट मे सफल,फरार होने मे कामयाब जनप्रितनिधियो की चुप्पी अब लोगो को अखरने लगी भारतीय उद्योग व्यापार मण्डल ने खुलासे की मांग उठाई

अमेठी ।जिले के ब्लाक भादर की रामगंज बाजार मे उर्वरक -बीज के बड़े व्यवसायी के घर बुधवार की देर रात घर मे घुसे तीन नकाबपोश बदमाशों ने तमंचे के बल पर लूट की।व्यापारी लवकुश जायसवाल पुत्र स्वर्गीय ओम प्रकाश व उनकी पत्नी को बंधक बनाकर दो लाख रुपये नगदी, 10 लाख कीमत के सोने -चांदी के जेवरात की लूटपाट किया। घटना घटित होने के बाद बंधक व्यापारी के घर सूनापन देख आसपास के लोगो ने देखा। तो बंधक परिवार को छुडाया। तब जाकर थोडी राहत महसूस की। लेकिन इस घटना से रामगंज बाजार के लोग सहम गये। खबर आग की तरह फैल गयी। महिलाओ के साथ आम आदमी सहम गया। इधर थाना रामगंज के थाना अध्यक्ष ने घटना की खबर मिलते ही चेकिंग अभियान चलाया। परन्तु नाकाब पोश तीन लुटेरे का सुराग नही लगा। अन्धेरे का फायदा उठाकर लूटपाट मे सफल रहे। फिर हाल रामगंज बाजार धीरे धीरे अपराधी और शतिर लोगो का गढ बनाता जा रहा है। घटनाओ का खुलासा करने के बजाय दलाल पर्दा डालने मे भरसक प्रयास जारी रहता है। पुलिस अधीक्षक डा इला मारन जी ने घटना स्थल का निरीक्षण किया। घटना के खुलासे की बात कही। व्यापारी परिवार दहशत मे है। ब्लाक प्रमुख,विधायक और सांसद इस घटना को लेकर अभी तक कोई बयान नही जारी किया। जो जनता के बीच चर्चा का विषय बना हुआ है। बाजार बासियो ने जनप्रितनिधियो से लूटपाट घटना के खुलासे की मांग किया। भारतीय उद्योग व्यापार मण्डल अध्यक्ष दीपक अग्रहरि,संगठन महामंत्री राम सेवक विश्वकर्मा,कोषाध्यक्ष कृष्ण कुमार जायसवाल ने सरकार,शासन, प्रशासन से लूटपाट की घटना के पर्दाफाश की मांग उठाई है। तथा कठोर कार्यवाही की मांग किया। शतिर लुटेरे को सरकार जेल भेजे।

cnindia
Author: cnindia

Leave a Comment

विज्ञापन

जरूर पढ़े

नवीनतम

Content Table