21/11/2024 11:08 pm

www.cnindia.in

Search
Close this search box.

become an author

21/11/2024 11:08 pm

Search
Close this search box.

रामनगर तहसील के दुर्गापुर जाने वाला संपर्क मार्ग जोखिम भरा पटरी कटकर बना जानलेवा गड्ढा। विभागीय अधिकारी मौन

रामनगर, बाराबंकी। तहसील रामनगर के अंतर्गत लखनऊ से बहराइच जाने वाले हाईवे के पास दुर्गापुर जाने वाला संपर्क मार्ग जानलेवा गड्ढे में तब्दील हो गया पटरी और सड़क का हिस्सा कटकर बहुत बड़े जानलेवा गड्ढे के रूप में बन गया है लेकिन किसी भी विभागीय अधिकारी और कर्मचारियों की नजर इस ओर नहीं पड़ी। जबकि उत्तर प्रदेश के मुखिया योगी आदित्यनाथ जी का आदेश है कि सड़कें गड्ढा मुक्त हो। जिसकी विभाग के अधिकारियों द्वारा अनदेखी की जा रही है।
बताते चलें कि रामनगर का जो पूरा क्षेत्र घाघरा की बाढ़ की चपेट का दंश प्रत्येक वर्ष झेलने को मजबूर है वहां के मार्गों की हालत भी अत्यन्त जर्जर है। जिससे अगर सरकार सहायता भी पहुंचाना चाहे जो जर्जर मार्ग उसमें सबसे बड़ा रोड़ा है। जबकि उक्त मार्ग पर प्रतिदिन कई ग्राम सभाओं के लोगों का आवागमन होता है इतना ही नहीं स्कूली बच्चों का आवागमन प्रतिदिन बना रहता है। राहगीर कभी भी इस गड्ढे में गिर कर चोटिल हो सकते हैं इतना ही नहीं बरसात के मौसम में बाढ़ के समय उक्त मार्ग के ऊपर पानी चल जाता है।अगर समय रहते उक्त मार्ग की मरम्मत ना की गई और गड्ढों को ना भरा गया तो लोग बरसात के पानी में आते जाते समय किसी भी जानलेवा हादसे का शिकार हो सकते हैं ग्रामीणों ने बताया कि हम लोगों का प्रतिदिन आना जाना रहता है जरा सा चूक जाने पर किसी भी प्रकार का बड़ा हादसा हो सकता है अगर कोई चार पहिया वाहन रात के समय जरा सा चूक जाने से लगभग 8 से 10 फुट गहरे गड्ढे में चला जाएगा ग्रामीणों ने बताया कि बरसात का समय चल रहा है जल्द से  जल्द इस मार्ग के गड्ढे को भर दिया जाए तो हम लोगों का आवागमन सुविधाजनक रहेगा।इस अवसर पर ग्राम प्रधान सुशील कुमार यादव, शिवकुमार, जगदीश, राम सजीवन, राम लखन, राम हर्ष, लाल बचन यादव, नान्हू प्रसाद, सतीश कुमार, अमर सिंह, सुखपाल, शिव कैलाश, सुलेख चंद, प्रदीप कुमार, पंकज कुमार, रामप्रताप वर्मा, राजकुमार शोभाराम अरुण कुमार, धर्मराज यादव और रामनिवास के अलावा दर्जनों ग्रामवासी मौजूद रहे। अब देखना है कि संबंधित विभाग के अधिकारियों की नजर इस ओर पड़ती है या इसको अनदेखा करके मौन ही रह जाएंगे।

cnindia
Author: cnindia

Leave a Comment

विज्ञापन

जरूर पढ़े

नवीनतम

Content Table