कोठी, बाराबंकी। तमाम सरकारी सहायता उस समय बेकार साबित हुई जब सुविधाओं का भोग करने से पहले ही ग्रामीण युवक की सर्पदंश से मौत हो गई। जानकारी मिलने पर जहां गांव में कोहराम मच गया वहीं कमाई का अंतिम सहारा भी छिन जाने से पूरा परिवार सदमे की हालत में है।कोठी थाना क्षेत्र के डिघावा निवासी राकेश कुमार पुत्र सूरसेन नट उम्र करीब 35 वर्षीय को सरकार द्वारा आवासीय पट्टा की जमीन गांव से करीब 200 मीटर दूर ग्राम प्रधान जितेंद्र कुमार रावत के सहयोग से मिला था। प्रधान द्वारा आवास भी उपलब्ध करा दिया गया था। उसी में आवास बनवाते समय सोमवार की शाम को राकेश को जहरीले सर्प ने डस लिया। सूचना मिलने पर परिवारीजनों ने ग्रामीाणों के कहने पर पहले राकेश को लेकर निकट स्थित टिकरिया गांव स्थित आस्तिक बाबा के आश्रम ले गए जहां स्थित हैडपंप पर राकेश को सर्पविष उतारने के प्रयास मे नहलाया गया। इसके बाद मंगलवार को जब तक राकेश को लेकर परिवारीजन सीएचसी पहुंचे तो जाच में चिकित्सकों ने राकेश को मृत पाया।राकेश की मौत की जानकारी जैसे ही गांव पहुंची तो वहां कोहराम मच गया। जानकारी मिलने पर मौके पर पहुंचे प्रभारी निरीक्षक कोठी अनिल सिंह ने बताया है की सूचना मिलते ही मौके पर पहुंचकर शव को कब्जे में लेकर आवश्यक लिखा पढ़ी कर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है रिपोर्ट आने पर अग्रिम कार्यवाही की जाएगी।गांव में मचा कोहराम मृतक राकेश कुमार के छोटे-छोटे 4 बच्चों का रो रो कर बुरा हाल हो गया है लव-कुश 10 वर्षीय पवन कुमार 8 वर्षीय अंशिका 6 वर्षीय नंदिनी 1 वर्षीय वही बीवी और बच्चों रो-रोकर कह रही हैं कि अब हमारा वारिस और हम लोगों की देखभाल कौन करेगा मेरे पापा इस दुनिया में नहीं है और मेरी मम्मी तथा हम लोगों को छोड़कर स्वर्ग लोक को सिधार गए हैं अब हम लोग किसके सहारे जिएंगे यही माजरा सुनकर ग्राम प्रधान तथा ग्रामीण व रिश्तेदारों की आंखें नम हो गई।