निंदूरा, बाराबंकी। पिछली सरकारें गरीबी हटाओ के दशकों से नारे तो लग रहे थे, लेकिन उन्मूलन के लिए कोई ठोस प्रयास नहीं दिखे। लेकिन प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने जो कहा सो करके दिखाया, एक-एक योजना व्यक्ति, समाज और राष्ट्रीय जीवन में आत्मनिर्भरता का कारक बनी है।उक्त विचार मंगलवार को विधायक साकेंद्र प्रताप वर्मा ने उधापुर में करीब 40 लाख रुपए की लागत से बने राजकीय पशु चिकित्सालय के लोकार्पण के अवसर वक्त किए ।उन्होंने कहा कि विगत नौ वर्षों के दौरान सेवा, सुरक्षा, सुशासन और गरीब कल्याण के क्षेत्र में अभूतपूर्व उपलब्धियां हासिल हुई हैं।कहा कि अन्तिम पायदान पर खड़ा व्यक्ति विभिन्न शासकीय योजनाओं का लाभ पाकर स्वावलम्बन और आत्मसम्मान के साथ आगे बढ़ रहा है। मातृ शक्ति सम्मान, सुरक्षा और स्वावलम्बन के साथ समाज और राष्ट्र के विकास में सहभागी बन रही है। उन्होंने कहा कि ‘मेक इन इण्डिया’, डिजिटल इण्डिया, स्टार्ट-अप इण्डिया, स्टैण्ड-अप इण्डिया, बेटी बचाओ-बेटी पढ़ाओ जैसे अभियान नए भारत के निर्माण में मील का पत्थर साबित हो रहे हैं। कहा कि हमारा युवा नये भारत और नये उत्तर प्रदेश के निर्माण में नये आत्मविश्वास के साथ योगदान दे रहा है।
इस मौके पर श्रीश रावत,दीपक यादव,पशु चिकित्सा अधिकारी जी एन पांडे पांडे, डॉक्टर शशि विक्रम सिंह ,डॉक्टर सुधीर सिंह ,डॉक्टर विकास वर्मा ,ग्राम प्रधान मीना, मान सिंह यादव ,संजय चैरसिया आदि उपस्थित रहे।