24/11/2024 10:43 pm

www.cnindia.in

Search
Close this search box.

become an author

24/11/2024 10:43 pm

Search
Close this search box.

एसडीएम के नेतृत्व में तमाम अधिकारियों ने बाढ़ग्रस्त क्षेत्रों का किया निरीक्षण बाढ़ खण्ड के अधिशासी अभियन्ता व अन्य अधिकारियों ने बताया पानी का बढ़ना रूकने से रूकी कटान

सिरौलीगौसपुर, बाराबंकी। मंगलवार को सरयू नदी का पानी बढ़ने के बजाय स्थिर हो गया जिसके कारण तिलवारी गांव में होने वाली कटान रुक गई है की जानकारी संबंधित विभाग द्वारा दी गई है।बताते चलें कि कटान की जद में आने वाले कलावती के घर को खाली करने के लिए तहसील प्रशासन ने उन्हें नोटिस दिया है। सोमवार को सरयू नदी का पानी बढ़ने के कारण कटान की जद में आने वाले मकानों को खतरा उत्पन्न होने के कारण मंगलवार को उप जिलाधिकारी विश्वमित्र सिंह, बाढ़ खंड के अधीक्षण अभियंता संतोष कुमार सिंह, अधिशासी अभियंता शशीकांत सिंह, सहायक अभियंता विभाकर द्विवेदी, अवर अभियंता राहुल नारायण एवं धनंजय तिवारी आदि ने मौके पर पहुंचकर स्थिति का जायजा लिया। जहां उनके बताए अनुसार पानी स्थिर होने के कारण कटान रुक गई है। पानी कम होने के बाद ही वहां पर बाढ़ के पानी को रोकने के लिए बचाव कार्य फिर चालू किए जाएंगे।
तहसील प्रशासन में तिलवारी गांव के रामावती पत्नी कुवांरे तेजई, फेरई पुत्रगण सरजू को नोटिस जारी कराते हुए तत्काल घरों को खाली करके बाढ़ राहत शिविर में जाने के निर्देश दिए गए हैं । वहीं अधीक्षण अभियन्ता सन्तोष कुमार सिंह ने बाढ खंड के अभियन्ताओं को निर्देश दिया  कि नदी की कटान रोकने के बम्बो क्रेट में बोरिंया व ईंट की बोरिंया भरकर  अनुरक्षण कार्य शुरू करवाये। उप जिलाधिकारी विश्वमित्र सिंह ने बताया कि तिलवारी गांव के कटान की जद में जो भी घर आ रहे हैं उन्हें खाली कराने के लिए निर्देश दिया गया है सनावां के पास बंधे के समीप बाढ़ राहत शिविर बनाने के निर्देश दे दिए गए हैं।

cnindia
Author: cnindia

Leave a Comment

विज्ञापन

जरूर पढ़े

नवीनतम

Content Table