मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा कि नशे के सौदागरों के खिलाफ कमर कसकर तैयार प्रदेश सरकार ने निर्णायक लड़ाई छेड़ दी है। नशे के सौदागर वर्तमान पीढ़ी के भविष्य से खिलवाड़ न कर सकें, इसके लिए माफिया पर सख्त कार्रवाई की जा रही है। ऐसे में युवाओं को चाहिए कि वह सरकार के इस अभियान का हिस्सा बनकर प्रदेश को नशामुक्त करने में अपना योगदान दें। महायोगी गोरखनाथ विश्वविद्यालय, बालापार के प्रथम स्थापना दिवस समारोह को संबोधित कर रहे विश्वविद्यालय के कुलाधिपति व मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने छात्रों को हर चुनौती को अवसर बनाने की सलाह दी।भगवान श्रीकृष्ण ने भी फल की चिंता किए बना कार्य करने के लिए प्रेरित किया है। यदि कार्य की अच्छी शुरुआत होगी तो कोई भी बाधा, कोई भी ताकत सफलता हासिल करने से नहीं रोक सकती। इसी धारणा को अंगीकार कर महायोगी गोरखनाथ विश्वविद्यालय ने कदम बढ़ाया और चुनौतियों के बावजूद सफल परिणाम एक साल के कम समय में ही दिख रहा है। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा लाई गई राष्ट्रीय शिक्षा नीति की मंशा के अनुरूप शिक्षा व चिकित्सा के क्षेत्र में शोध को आगे बढ़ाया जाए। भारत को शिक्षा व चिकित्सा के क्षेत्र में ग्लोबल नंबर वन रैंक हासिल करनी है