22/11/2024 12:52 am

www.cnindia.in

Search
Close this search box.

become an author

22/11/2024 12:52 am

Search
Close this search box.

मण्डलीय आपदा जोखिम न्यूनीकरण कार्यशाला का हुआ आयोजन

बाराबंकी। आयुक्त कार्यालय सभागार में मण्डलीय आपदा जोखिम न्यूनीकरण कार्यशाला का आयोजन मुख्य अतिथि प्रदेश सरकार के राजस्व राज्यमंत्री अनूप प्रधान बाल्मीकि, अति विशिष्ट अतिथि अपर मुख्य सचिव राजस्व सुधीर गर्ग, उपाध्यक्ष राज्य आपदा प्रबन्धन प्राधिकरण ले0ज0 आर0पी0 शाही, विशिष्ट अतिथि राहत आयुक्त श्री पी0एन0 सिंह, मण्डलायुक्त श्री गौरव दयाल, जिलाधिकारी श्री नितीश कुमार, अपर जिलाधिकारी बाराबंकी अरुण कुमार सिंह, जिला विकास अधिकारी बाराबंकी भूषण कुमार आदि की गरिमा मयी उपस्थिति में आयोजित हुआ।कार्यशाला को सम्बोधित करते हुये मुख्य अतिथि मा0 राजस्व राज्यमंत्री ने कहा कि वर्ष 2017 के पूर्व उत्तर प्रदेश में 38 जिले बाढ़ से प्रभावित हुआ करते थे। जिन्हें मुख्यमंत्रीयोगी आदित्यनाथ के कुशल नेतृत्व एवं सभी के सहयोग से अब 4 जनपद ही बाढ़ से प्रभावित रह गए है। उन्होंने कहा कि भारत सरकार द्वारा 11 घटनाओं को आपदा की श्रेणी में रखे होने की जानकारी देते हुए तमाम अहम जानकारियों अपने संबोधन में दीं।
उपाध्यक्ष राज्य आपदा प्रबन्धन प्राधिकरण ले0ज0 श्री आर0पी0 शाही ने अपने संबोधन में आपदा दौरान सावधानियों सहित तमाम अन्य महत्वपूर्ण जानकारी देते हुए जागरूकता को अहम बताया। अपर मुख्य सचिव राजस्व श्री सुधीर गर्ग ने कहा कि आप सभी ‘एजेंट आफ चेंज‘ हो जिनके माध्यम से आपदा के दौरान होने वाली हानियों को कम किया जा सकता है।
राहत आयुक्त श्री पी0एन0 सिंह ने कार्यशाला को सम्बोधित करते हुये कहा कि बरसात का मौसम को देखते हुये जहां भी बाढ़ आने की संभावना हो वहां पहले से ही नाव सहित अन्य जरूरी संसाधन तैयार कर लें तथा जो भी क्षेत्र बाढ़ के लिए अत्यधिक संवेदनशील हो उनकी निरन्तर माॅनीटरिंग की जाय। मण्डलायुक्त गौरव दयाल ने कार्यशाला में आये मा0 मंत्री सहित वरिष्ठ अधिकारियों का पुष्प गुच्छ देकर स्वागत किया।कार्यशाला में परियोजना निदेशक राज्य आपदा प्रबन्धन प्राधिकरण श्रीमती अदिति उमराव,एनडीआरएफ, एसडीआरएफ तथा मौसम विज्ञान केन्द्र लखनऊ सहित अन्य आपदा प्रबन्धन से जुड़े विभाग के प्रतिनिधियों द्वारा आपदा के दौरान की जाने वाली गतिविधियों आदि की जानकारी सभी से साझा की गयी। अन्त में कार्यशाला की अध्यक्षता कर रहे अपर मुख्य सचिव राजस्व सुधीर गर्ग द्वारा सभी जिलों के अधिकारियों से आपदा राहत के लिए सुझाव प्राप्त किये तथा उनके द्वारा उठाये गये बिन्दुओं पर चर्चा की। कार्यशाला में शासन के वरिष्ठ अधिकारियों सहित मण्डल के सभी जिलों के जिला आपदा प्रबंधन प्राधिकरण के समिति के सदस्यों एवं मण्डलीय एवं जनपद स्तरीय अधिकारीगण उपस्थित रहे।

cnindia
Author: cnindia

Leave a Comment

विज्ञापन

जरूर पढ़े

नवीनतम

Content Table