टिकैतनगर, बाराबंकी। आदर्श नगर पंचायत टिकैतनगर मे बरसात होने की वजह से टिकैतनगर वार्ड नंबर 10 में कई जगह नालियों में कूड़ा जम गया था जिससे नालियों का पानी निकल नहीं पा रहा था जिससे लोगों के दरवाजे पर व रास्ते पर पानी भर जाता था और लोगों को कीचड़ में चलना पड़ता था जिससे लोगों को बहुत ही परेशानी उठानी पड़ती थी उसी को देखते हुए वार्ड नंबर 10 के सभासद राजेश शर्मा उर्फ फक्कड़ के द्वारा टिकैतनगर में बरसात को देखते हुए वार्ड नंबर 10 टिकैतनगर में नालियों की तुरंत साफ सफाई करवाएं कई जगहों पर गड्ढे थे उसको तुरंत नगर पंचायत के कर्मचारियों को बुलाकर सही करवाया और कहा कि जिससे किसी भी प्रकार की किसी को दिक्कतों का सामना ना करना पड़े और लोगों का कहना है जब से वार्ड में राजेश शर्मा और फक्कड़ सभासद बने हैं तब से वार्ड में बहुत ही रौनक एवं सफाई देखने को मिल रही है सभासद राजेश शर्मा फक्कड़ का कहना है लोगों ने हम पर विश्वास करते हुए जिताया है मैं उनकी सोच पर सही साबित होने का प्रयास करता रहूंगा ताकि हमारे वार्ड की लोगों को किसी भी प्रकार की कोई दिक्कत या समस्या ना हो।