www.cnindia.in

Search
Close this search box.

become an author

22/11/2024 1:22 am

Search
Close this search box.

हाइवे पर संजय सेतु पुल के पास खाई नुमा खड्ढे दे रहे हादसों को दावत अधिकारी जानकर भी बने अनजान कर रहे किसी बड़े हादसे का इंतजार लखनऊ बहराइच राष्ट्रीय राजमार्ग के किनारे बाई पटरी पर बड़े-बड़े गड्ढे दे रहे मौत को दावत’

रामनगर, बाराबंकी। तहसील रामनगर के संजय सेतु पुल से लखनऊ बहराइच जाने वाले राष्ट्रीय राजमार्ग अत्यधिक ढलाव के कारण धस कर किनारे की पटरी ने गड्ढा का रूप ले लिया है। अत्यधिक बारिश के कारण धीरे-धीरे राजमार्ग के किनारे की पटरी कटकर धस रही हैं। जल निकासी का उपाय किया जाना अति आवश्यक है। राष्ट्रीय राजमार्ग पर प्रतिदिन हजारों वाहनो का आना जाना लगा रहता है।एल्गिन ब्रिज संजय सेतु पुल के बिल्कुल पास हाइवे  के किनारे बहुत भारी गड्ढा बन गया जिससे कभी भी बड़ी घटना घट सकती है। अगर समय रहते राष्ट्रीय राजमार्ग के अधिकारियों ने संज्ञान में नहीं लिया तो राजमार्ग का यातायात बाधित हो सकता है और जान माल का खतरा हो सकता है। संजय सेतु पुल से बाएं मोड़ की किनारे की पटरी का गड्ढा बोरियों से भर कर सही कराने योग्य है। अगर इसको जल्दी सही नहीं किया गया तो बारिश व बाढ़ से रोड क्षतिग्रस्त हो सकती है।

cnindia
Author: cnindia

Leave a Comment

विज्ञापन

जरूर पढ़े

नवीनतम

Content Table