सफदरगंज, बाराबंकी। समाजवादी पार्टी के सुप्रीमो अखिलेश यादव मंगलवार को निकले अयोध्या दौरे के दौरान सफदरगंज चैराहे पर सपा नेता को श्रद्धांजलि अर्पित कर उनके परिजनों से मिले। और आगामी लोकसभा चुनाव की तैयारी के लिए कार्यकर्ताओं को एकजुट होकर पिछड़े दलित व अल्पसंख्यक लोगों को साथ लेकर सपा की नीतियों से रुबरु कराने की बात कहीं।
मंगलवार को अयोध्या दौरे के लिए निकले सपा प्रमुख अखिलेश यादव सफदरगंज चैराह स्थित सपा नेता ज्ञान सिंह यादव के आवास पर पहुंचे। सैकड़ों की संख्या मौजूद कार्यकताओं का अभिवादन स्वीकार करते हुए सपा वरिष्ठ कार्यकर्ता स्वर्गीय हुकुम सिंह यादव के चित्र पर माल्यार्पण करते हुए श्रद्धांजलि दी। सपा प्रमुख अखिलेश यादव ने स्व. हुकुम सिंह यादव की माता श्री मती लज्जावती के चरण स्पर्श कर आशीर्वाद लेकर परिजनों को सांत्वना दी। सपा प्रमुख अखिलेश यादव ने जिले भर के सभी वर्गो के आए कार्यकर्ताओं से आगामी लोकसभा चुनाव में समर्पण भावना एकजुट होकर पार्टी को मजबूत करने की बात कहीं साथ ही सपा नेता ज्ञान सिंह यादव को निर्देशित करते हुए कहा कि जिले की सभी विधानसभा क्षेत्र में जाकर पिछड़े, दलित व अल्पसंख्यक (पीडीए) को सपा की नीतियों के साथ जोड़कर पार्टी को और सशक्त बनाने की जिम्मेदारी सौंपी। सपा प्रमुख के आगमन की सूचना मिलते ही सैकड़ो की संख्या में एक झलक पाने के लिए कार्यकर्ताओं व लोगों का हुजूम उमड़ उठा । तैनात पुलिस बल लोगों को नियंत्रण करने में पसीना बहाना पड़ा।इस मौके पर सपा जिला सचिव ओमचन्द यादव, विकास यादव, रमापति यादव, जयपाल यादव, पुनीत वर्मा, सुरज लाल यादव, अखिलेश वर्मा, सहित सैकड़ों की संख्या में लोग मौजूद रहे।