www.cnindia.in

Search
Close this search box.

become an author

22/11/2024 1:42 am

Search
Close this search box.

बैड बाजों के साथ निकाली गई पौधों की बारात, आम को बनाया दूल्हा पर्यावरण संरक्षण के तहत पौध रोपण के लिए किया गया लोगों को जागरूक

रामसनेहीघाट, बाराबंकी। वन सर्किल क्षेत्रीय वन अधिकारी संतोष कुमार मिश्रा के नेतृत्व में बैंड बाजों के साथ पौधों की बारात निकाली गई।बताते चलें कि वन महोत्सव में लोगों को पौधारोपण तथा पर्यावरण संरक्षण के लिए जागरूक करने के लिए वन विभाग रामसनेहीघाट के द्वारा अभियान चलाया जा रहा है। इसके तहत बुधवार को पौधों की बारात के रूप में जागरूकता रैली आधुनिक भारतीय इंटर कॉलेज विद्यालय के बच्चों बच्चों अध्यापकों प्रबंधक राम नरेश यादव संतोष यादव के साथ निकाली गई। इसमें क्षेत्रीय वन अधिकारी संतोष कुमार मिश्रा, प्रभारी निरीक्षक अजय कुमार त्रिपाठी, द्वितीय प्रभारी निरीक्षक बृजेश कुमार सिंह एवं पुलिस बबन विभाग कर्मचारी तथा कालेज के बच्चों ने भागीदारी की।  ई रिक्शा  पर पौधों को भी सजा कर रखा गया था विद्यालय के बच्चों के द्वारा हाथ में एक-एक पौधा तथा वन विभाग के कर्मचारियों ने टोकरी में बहुत सारे हर तरह के पौधे रखकर रामसनेहीघाट के आधुनिक इंटर कॉलेज से होते हुए स्थानीय नगर पंचायत के मोहल्ले से होकर रामसनेहीघाट वन विभाग ऑफिस तक बैंड बाजे के साथ पौधों की बारात निकाली गई।बारात में आम को दूल्हा के रुप मे सजाया गया था। जिसका उप जिला अधिकारी रामसनेहीघाट राम आसरे वर्मा ने वन विभाग तक पहुंचते ही आकर स्वागत किया और सभी का श्री वर्मा ने आभार व्यक्त किया। वन अधिकारी संतोष कुमार मिश्रा ने लोगों से कहा पौधों के प्रति बच्चों एवं आम नागरिकों को जागरूक किया जा रहा है। शासन-प्रशासन की अगुवाई में कोतवाली परिसर में लगभग 80 पौधे रोपित किए गए। जिसमें कोतवाली प्रभारी अजय कुमार त्रिपाठी, अतिरिक्त प्रभारी निरीक्षक बृजेश कुमार सिंह, उपनिरीक्षक अखिलेश प्रजापति, उदय शंकर सिंह, शिवसागर तिवारी, ज्योति वर्मा, परमेंद्र सिंह सहित कांस्टेबल अजय कुमार शुक्ला, रामस्वरूप भारद्वाज, गौरव सिंह सभी स्टाफ ने  पौधरोपण किया।
रैली मे जनसंदेश के तहसील संवादाता वरिष्ठ पत्रकार पुष्पेंद्र कुमार सिंह सहित वन दरोगा अली मोहम्मद, वन दरोगा ओपी यादव, बीट प्रभारी जगत नारायण सिंह, राजेश कुमार, रामकरण वन विभाग की समस्त टीम एवं कॉलेज के बच्चे तथा स्थानीय प्रशासन मौजूद रहा।

cnindia
Author: cnindia

Leave a Comment

विज्ञापन

जरूर पढ़े

नवीनतम

Content Table