22/11/2024 12:53 am

www.cnindia.in

Search
Close this search box.

become an author

22/11/2024 12:53 am

Search
Close this search box.

पं. छेदनलाल का शिक्षा के क्षेत्र में रहा अभूतपूर्व योगदान: शिवशंकर शुक्ला जिला सहकारी विकास संघ प्रांगण में हुई श्रद्धांजलि सभा

बाराबंकी। समाजसेवी एवं वरिष्ठ शिक्षक नेता स्व.छेदनलाल शुक्ल की 9वीं पुण्यतिथि विकास भवन के निकट स्थित जिला सहकारी विकास संघ के कार्यालय प्रांगण में मनाई गई। कार्यक्रम की अध्यक्षता त्रिवेदीगंज इंटर कॉलेज के पूर्व प्रधानाचार्य सईद अहमद ने की। कार्यक्रम का संचालन संघ के नव निर्वाचित अध्यक्ष प्रशांत शुक्ल ने किया।
कार्यक्रम का आयोजन संघ के पूर्व अध्यक्ष शिवशंकर शुक्ल ने किया। कार्यक्रम में उपस्थित सभी लोगों ने स्व.छेदनलाल शुक्ल के चित्र पर माल्यार्पण कर श्रद्धांजलि दी।संघ के पूर्व अध्यक्ष शिवशंकर शुक्ला ने कहा कि पं.छेदनलाल  का शिक्षा के क्षेत्र में अभूतपूर्व योगदान रहा। ग्रामीण क्षेत्रों में उन्होंने शिक्षा की अलख जगाई। अपने मृदुभाषी स्वभाव के कारण वह हमेशा जनप्रिय रहे। उनका मानना था कि शिक्षा सभी वर्ग के लोगों को मिलनी चाहिये, क्योंकि शिक्षा के बिना मानव व क्षेत्र का विकास संभव नहीं है। उनका सपना था कि पूरे देश में हर ब्लॉक स्तर पर उच्च शिक्षा के लिए एक महाविद्यालय अवश्य होना चाहिये। श्री शुक्ल ने कहा कि वह बच्चों व उनके अभिभावकों को हमेशा शिक्षा के लिये प्रेरित किया करते थे। जरूरतमंद बच्चों की शिक्षा के लिए हरसंभव मदद भी करते थे। क्षेत्र में उनका काफी मान सम्मान था। जिला सहकारी विकास संघ के नव निर्वाचित अध्यक्ष प्रशांत शुक्ल ने कहा कि उनके सपने को साकार करने के लिए संघ प्रयासरत है। शीघ्र ही संघ की ओर से एक महाविद्यालय खोले जाने की योजना है। ताकि ग्रामीण क्षेत्रों के बच्चों को क्षेत्र में ही बेहतर शिक्षा मिल सके। सईद अहमद ने कहा कि स्व0 छेदनलाल जी हमेशा जरूरतमंद लोगों की मदद किया करते थे। उनका स्वभाव बहुत ही सरल व सौम्य था इसीलिए क्षेत्र में उनका बड़ा सम्मान था।
श्रद्धांजलि सभा में संघ के पूर्व अध्यक्ष शिवशंकर शुक्ल, जिला सहकारी विकास संघ के नव निर्वाचित अध्यक्ष प्रशांत शुक्ल, सईद अहमद, वीरेंद्र शुक्ला, कमलेश यादव, एडवोकेट ओ.पी. सिंह, राकेश तिवारी, अधीर सिंह, मुकेश श्रीवास्तव, असरार अहमद, आफाक अहमद इफ्फू, डॉ0 मुजीब सहित दर्जनों लोग मौजूद रहे।

cnindia
Author: cnindia

Leave a Comment

विज्ञापन

जरूर पढ़े

नवीनतम

Content Table