यूपी की 80 लोकसभा सीटों पर चल रही क्रेन्द्र की योजनाओं का हाल जानने के लिए 25 वरिष्ठ अधिकारियों को नियुक्त किया गया है। छह से आठ जुलाई के बीच जिलों में जाकर 25 अधिकारी योजनाओं की समीक्षा कर सरकार को रिपोर्ट सौंपेंगे। बता दें कि भाजपा प्रदेश की सीटों पर कमल खिलाने के लिए रणनीति बनाने में जुटी हुई है। लोकसभा चुनाव से पहले केंद्र सरकार की योजनाओं की प्रगति परखने के लिए 25 वरिष्ठ अधिकारियों की जिलों में ड्यूटी लगाई गई है। अधिकारी छह से आठ जुलाई के बीच आवंटित जिलों में जाकर रिपोर्ट तैयार करेंगे। अधिकारी नगरीय निकायों द्वारा उपलब्ध कराई जा रही बुनियादी नागरिक सुविधाओं का भी स्थलीय निरीक्षण कर प्रदेश सरकार को रिपोर्ट सौंपेंगे।
Author: cnindia
Post Views: 2,561