www.cnindia.in

Search
Close this search box.

become an author

17/09/2024 1:35 am

Search
Close this search box.

खरीफ फसल में किसान कीट व रोग की समस्या से बचने के लिए करायें अपना पंजीयन।

अमेठी। 07 जुलाई 2023, जिला कृषि रक्षा अधिकारी हरिओम मिश्रा ने अवगत कराया है कि खरीफ मौसम के घटनाक्रम में तापमान के बढ़ने व गिरने की वजह से प्रमुख फसल धान, मक्का, अरहर व अन्य फसलों में कीट/रोग के प्रकोप की सम्भावना बढ़ रही है। उन्होंने बताया कि जिससे फसलों में कीट एवं रोग के लक्षण परिलक्षित होने पर किसान अपनी फसल की समस्या के निदान के लिए कृषि विभाग में अपना पंजीकरण अथवा अपना नाम, गॉव का नाम, विकासखंड का नाम तथा जनपद का नाम लिखकर मोबाइल नम्बर-9452247111 एवं 9451157111 पर एसएसएस/व्हाट्सएप भेज सकते है। उन्होंने बताया कि सम्बन्धित समस्या के निदान की सूचना 48 घंटे के अन्दर मोबाइल नम्बर पर भेजी जायेगी तथा किसान घर पर रहते हुए सहभागी फसल निगरानी एवं निदान प्रणाली के माध्यम से प्राप्त सुझाव एवं संस्तुतियों को अपनाकर फसलों का बचाव कर सकते है। इस सम्बन्ध में अधिक जानकारी हेतु विकासखंड स्तर पर स्थापित राजकीय कृषि रक्षा इकाइयों के प्रभारी व कृषि विभाग के न्याय पंचायत स्तर पर तैनात कार्मिकों से सम्पर्क किया जा सकता है।

cnindia
Author: cnindia

Leave a Comment

विज्ञापन

जरूर पढ़े

नवीनतम

Content Table