मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ मंगलवार को पीएम श्री नरेंद्र दामोदरदास मोदी के जन्मदिवस के मौके पर 17 सितंबर को वाराणसी के गदौलिया पर वाराणसी स्वछता
अभियान से जुड़े कार्यक्रम में भाग लिया
उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी 16 और 17 सितंबर को वाराणसी दौरे पर मौजूद रहेंगे. इस दौरान वह वाराणसी के सर्किट हाउस में विभागीय अधिकारियों के साथ कानून व्यवस्था और विकास परियोजनाओं को लेकर एक महत्वपूर्ण बैठक करेंगे. इसके अलावा वाराणसी के गदौलिया क्षेत्र में वह प्रधानमंत्री मोदी के जन्मदिन के अवसर पर स्वच्छता अभियान से जुड़े कार्यक्रम में भी शामिल होंगे. मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ का सितंबर महीने में यह दूसरा काशी दौरा है.
मिली जानकारी के अनुसार 16 सितंबर को सीएम योगी आदित्यनाथ दोपहर बाद वाराणसी पहुंचेंगे. इसके बाद वह सीधा वाराणसी के सर्किट हाउस पहुंचेंगे जहां पर प्रशासनिक अधिकारियों व अलग-अलग विभागीय अधिकारियों के साथ विकास परियोजना व जनपद के कानून व्यवस्था को लेकर अहम बैठक करेंगे. इसके अलावा वाराणसी के विभिन्न विकास परियोजनाओं का स्थलीय निरीक्षण करने के लिए भी सीएम योगी आदित्यनाथ जाएंगे.
स्वच्छता अभियान में जुड़ेंगे
साथ ही मुख्यमंत्री वाराणसी में काशी विश्वनाथ मंदिर और काशी कोतवाल का भी दर्शन पूजन करेंगे. सीएम योगी प्रधानमंत्री मोदी के जन्मदिन के अवसर पर 17 सितंबर को वाराणसी के गदौलिया पर स्वच्छता अभियान से जुड़े कार्यक्रम में शामिल होंगे. सूत्रों के अनुसार मिली जानकारी के तहत सीएम योगी आदित्यनाथ वाराणसी के गंगा और वरुणा तटवर्ती इलाकों के बाढ़ प्रभावित क्षेत्र का भी निरीक्षण करने के लिए जा सकते हैं.