पाकिस्तान की लड़की सीमा हैदर के फरेब की कहानी बेचीं जा रही है और लोग पागल हुए उसे खरीद भी रहे हैं- मुझे तरस आता है उन लोगों पर जो उसके कथित आशिक सचिन के घर पहुंच रहे हैं उसे देखने के लिए जैसे कोई ताजमहल सजा हो-
उस लड़की की हर बात में फरेब दिखाई दे रहा हैं- पासपोर्ट में उम्र 21 दिख रही हैं और वह अपने को 27 की बता रही हैं- भला किसी के पास 5 पासपोर्ट कैसे हो सकते हैं- कंप्यूटर की exper, 3 मोबाइल और 3 देशों को लांघ कर बिना किसी मदद के भारत में कैसे घुस गई- 5वीं क्लास पढ़ी हुई कम्प्यूटर मोबाइल में अच्छा अनुभव, चार बच्चे कितनी उम्र में हो गए होंगें, क्या चार बच्चे वाली को इतना समय मिलता हैं कि वह ऑनलाईन पबजी गेम खेलें, भोली भाली दिखनें वाली हर बात का जवाब तुरन्त सटिक देनें वाली किसी तरह से सही लगती ही नहीं और शानदार अंग्रेजी बोलती हैं, उर्दू के शब्द जुबान पर होते नहीं और बच्चे भी इतने बड़े-बड़े जैसे उसके हैं ही नहीं- एक बार सभी बच्चों का उसके साथ DNA टेस्ट कर लिया जाए तो सच पता चल जाएगा-
पहले पति को तलाक दिए बिना उसकी कथित शादी भी अवैध हैं- जो लोग उसके लिए पगला रहे हैं, उन बेवकूफों को याद नहीं हैं कि भारत की नेवी के अधिकारी कुलभूषण जाधव को पाकिस्तान ने 10 अप्रैल, 2017 से पकड़ा हुआ हैं जिसे पाकिस्तान की सेना फर्जी आरोप लगा कर मौत की सजा सुना चुकी थी वही पाकिस्तान हमारे देश में 2008 के मुंबई हमले की अपराधियों को पनाह दिए हुए हैं। -आए दिन पाकिस्तान में हिन्दू, सिख और ईसाई लड़कियों के बलात्कार और धर्मपरिवर्तन होते हैं और हम उसी पाकिस्तान की लड़की पर बेवजह भरोसा करके उसे पालने को तैयार हो रहे हैं जो पाकिस्तान की बड़ी जासूस भी हो सकती हैं।
यदि यह लड़की पाकिस्तानी जासूस साबित होती है तो क्या सचिन, उसके घर के लोग और जो उस लड़की की वकालत कर रहे हैं, वे भी सब आरोपी बनने के लिए तैयार होंगे – यदि कुछ दिन बाद यह मामला मीडिया में ठंडा हो जाए तो सचिन के पास छोटे से घर की जगह बड़ा आलीशान बंगला होगा, ISI के पैसे से अभी पाकिस्तान से धमकी दी जा रही हैं मंदिरों को तोड़ने की और हिंदुओं को मंदिरों में जाने से रोकने की- ये काम तो पाकिस्तान 75 साल से कर रहा हैं- वहां के मौलाना सीमा को “फतवे” दे रहे हैं- दीजिए, वो आपके मुल्क की लड़की है, फतवे दो या सजा दो, हमें क्या लेना देना हैं- मजे की बात हैं अभी हमारे देश के मौलाना कुछ नहीं बोल रहे कि सीमा का कथित हिन्दू धर्म अपनाना और सचिन से शादी करना ठीक है या नहीं और अभी किसी ने उसे “फतवा” नहीं दिया हैं-Climax तो अभी बाकी हैं जब कोई मानवाधिकारों के लिए लड़ने वाला NGO सीमा के केस को सुप्रीम कोर्ट में ले जायेगा और दहाड़ें मारेगा- मीलॉर्ड बचा लीजिए एक अबला को, इस बेचारी दुखिया को उसके बच्चों के साथ भारत में रहने भी नहीं दे रहे जल्लाद लोग- मीलॉर्ड कहां जाएगी ये दुखियारी और फिर मीलॉर्ड सत्ता के नशे में कहेंगे- आर्डर आर्डर, सीमा और उसके बच्चों को अगली डेट तक भारत में रहने की व्यवस्था की जाए- और अगली डेट लगेगी ही नहीं जैसे रोहिंग्या की नहीं लगी 6 साल से-
इससे पहले ही पुलिस इस लड़की को बॉर्डर पर छोड़ दे, फिर चाहे पाकिस्तान में इसका कुछ भी हो, हमें कोई सरोकार नहीं होना चाहिए