सिद्धौर, बाराबंकी। मोहर्रम पर्व को लेकर पुलिस चैकी सिद्धौर प्रांगण में बैठक आयोजित की गई। बैठक को संबोधित करते हुए क्षेत्राधिकारी रामसनेहीघाट जटाशंकर मिश्रा ने कहा पर्व को शांतिपूर्वक संपन्न कराने के लिए पुलिस कटिबद्ध है। इसलिए आपस में मिलजुल कर पर्व को शांतिपूर्ण संपन्न करवाने में सहयोग करें।बैठक को थाना अध्यक्ष अमर चैरसिया ने कहा पर्व को शांतिपूर्वक संपन्न कराने के लिए आप सभी लोगों का सहयोग जरूरी है। मोहर्रम पर्व में कोई भी अड़चन आती है तो तुरंत पुलिस को सूचना दें। आपकी समस्या तत्काल हल करवा दी जाएगी। लेकिन पर्व में कोई भी अराजक तत्व अशांति फैलाने की कोशिश करेगा। उसे कतई बख्शा नहीं जाएगा। इसलिए आप सभी लोगों से अनुरोध है आपसी गिले-शिकवे दूर कर पर्व को शांतिपूर्ण माहौल में संपन्न कराएं।बैठक चल ही रही थी कि उसी बीच दक्षिणी अंसारी वार्ड में स्थित खरादीन चैक पर ताजिया रखने के बाद चैक पर दिया रखने न रखने को लेकर दो पक्ष आपस में भिड़ गए। मोहम्मद जमात का आरोप है कि चैक पर कोई भी धनराशि न चढ़े जबकि दूसरे पक्ष मोहम्मद हसीन का कहना था कि जो भी चैक पर पैसा चढ़ाना चाहती हैं।उन्हें हम रोक नहीं सकते इसी बात को लेकर दोनों पक्षों में जमकर तू-तू मैं-मैं हुआ जिसको थाना प्रभारी अमर चैरसिया ने मामले का हल कर मामले को शांत कराया और चैक पर सिपाही की तैनाती कर चैकी प्रभारी छोटू चैधरी को निर्देशित किया।बैठक में उपनिरीक्षक भीम सिंह, वन दरोगा सचिन वर्मा, राजस्व निरीक्षक मंसाराम लेखपाल आनंद प्रकाश पूर्व चेयरमैन हाकिम अली बादशाह,डॉ राजेंद्र वर्मा, सत्यनाम वर्मा, ज्वाला प्रसाद विश्वकर्मा, मोहम्मद फारुख, सभासद अभिषेक यादव, अखिलेश यादव, राहुल यादव, दीप्तांशु निगम, मोहम्मद अतहर, दिलशाद, दीना रावत, राकेश वर्मा पूर्व सभासद मोहम्मद मतीन मोहम्मद इस्लाम मौलाना अख्तर आज कस्बे के गणमान्य नागरिक मौजूद रहे।