www.cnindia.in

Search
Close this search box.

become an author

17/09/2024 1:23 am

Search
Close this search box.

आवासीय क्रीड़ा छात्रावासों में प्रवेश हेतु विभिन्न खेलों में बालक/बालिकाओं का जिला स्तरीय चयन 22 जुलाई को।

अमेठी। 19 जुलाई 2023, खेल निदेशालय, उ0प्र0 के निर्देशानुसार जिला क्रीड़ाधिकारी आनन्द बिहारी श्रीवास्तव ने बताया कि वर्ष 2023-24 में सूचीबद्ध खेलों में 12 वर्ष के बालिका हेतु तैराकी तथा 15 वर्ष के बालक/बालिका हेतु बास्केटबाल व तीरंदाजी एवं बालिका हेतु बैडमिन्टन, कुश्ती व वालीबाल खेलों के जिला/मण्डल/राज्य स्तरीय चयन/ट्रायल्स का आयोजन किया जायेगा। इस सम्बन्ध में उन्होंने बताया कि उक्त खेलों के चयन/ट्रायल्स निर्धारित तिथियों में प्रातः 9ः00 बजे से डॉ0 भीमराव अम्बेडकर स्टेडियम, अमेठी में कराया जायेगा, जिसमें जिला स्तर 22 जुलाई 2023 एवं मण्डल स्तर 24 जुलाई 2023 तथा राज्य स्तर 27-28 जुलाई 2023 चयन/ट्रायल्स किया जायेगा, तदोपरान्त राज्य स्तर के चयन/ट्रायल्स के0डी0 सिंह बाबू स्टेडियम, लखनऊ किया जायेगा। उन्होंने बताया कि आयु के सम्बन्ध में अभ्यर्थियों को विद्यालय द्वारा प्रदत्त जन्मतिथि प्रमाण पत्र जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी/जिला विद्यालय निरीक्षक द्वारा प्रतिहस्ताक्षरित होना चाहिए। यदि किसी कारणवश चयन/ट्रायल्स के समय जन्मतिथि सक्षम अधिकारी से प्रतिहस्ताक्षरित करवाना सम्भव न हो तो सम्बन्धित विद्यालय के प्रधानाचार्य/प्रधानाचार्या द्वारा प्रदत्त जन्मतिथि प्रमाण पत्र में एवं अभ्यर्थी के माता-पिता द्वारा जन्मतिथि सम्बन्धी नोटरी शपथ पत्र देना होगा। चयन के उपरान्त छात्रावास में प्रवेश के समय अभ्यर्थियों को सक्षम अधिकारी से प्रतिहस्ताक्षरित टी0सी0 लाना अनिवार्य होगा। उन्होंने बताया कि चयन/ट्रायल्स में भाग लेने वाले अभ्यर्थियों को जिला खेल कार्यालय अमेठी में उपलब्ध रू0 10 मूल्य का निर्धारित फार्म शुल्क जमा कर प्राप्त करके भरना होगा। इस क्रम में उन्होंने बताया कि जिला/मण्डल/प्रदेशीय चयन/ट्रायल्स में भाग लेने हेतु किसी प्रकार का भुगतान नही किया जायेगा तथा फिजिकल टेस्ट, खेल कौशल तथा खेल प्रदर्शनी में निर्धारित न्यूनतम स्तर प्राप्त करने वाले अभ्यर्थियों के सम्मिलित प्राप्तांक के आधार पर श्रेष्ठता सूची तैयार कर चयन किया जायेगा, तदोपरान्त मण्डलीय चयन के बाद सम्बन्धित खेलों के प्रदेशीय चयन/ट्रायल्स में भाग लेने हेतु निर्धारित संख्या में खिलाड़ियों को भेजा जायेगा।

cnindia
Author: cnindia

Leave a Comment

विज्ञापन

जरूर पढ़े

नवीनतम

Content Table