www.cnindia.in

Search
Close this search box.

become an author

22/11/2024 3:12 am

Search
Close this search box.

संसद के उच्च सदन राज्यसभा पैनल में उपसभापति ने 50 फीसदी महिलाओं को दिया स्थान

राज्यसभा सभापति जगदीप धनखड़ ने बृहस्पतिवार को उच्च सदन के उपसभापति के पैनल का पुनर्गठन किया। इसमें 50 प्रतिशत महिला सदस्यों को स्थान दिया गया है। संसद के मानसून सत्र के पहले दिन धनखड़ ने सदन की कार्यवाही के दौरान यह घोषणा की। उपराष्ट्रपति ने लैंगिक समानता का दिया संदेश धनखड़ ने सदस्यों को सूचित किया कि पैनल का पुनर्गठन 17 जुलाई से प्रभावी हो गया है। आठ सदस्यीय पैनल में पीटी उषा मनोनीत, एस फान्गनॉन कोन्याक भाजपा, फौजिया खान, राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी, सुलता देव बीजू जनता दल, विजयसाई रेड्डी वाईएसआर कांग्रेस, घनश्याम तिवारी भाजपा, एल हनुमंतय्या कांग्रेस और सुखेन्दु शेखर राय तृणमूल कांग्रेस शामिल हैं। धनखड़ ने कहा, सदस्यों को जानकर खुशी होगी कि इस पैनल में 50 प्रतिशत महिलाएं हैं। बाद में उपराष्ट्रपति कार्यालय के हवाले से जारी एक ट्वीट में धनखड़ ने इसे एक ऐतिहासिक कदम बताया। उन्होंने कहा कि जिन चार महिला सदस्यों को पैनल में शामिल किया गया है, वह सभी पहली , बार राज्यसभा की सदस्य बनी हैं।

cnindia
Author: cnindia

Leave a Comment

विज्ञापन

जरूर पढ़े

नवीनतम

Content Table