पवित्र सावन मास में तीसरे सोमवार को जल चढ़ाने के लिए कांवड़ियों का दल सड़कों पर चल रहा है। सुबह सभी शिवालयों में कांवड़ियों द्वारा जल चढ़ाया जाएगा। खैरेश्वर मंदिर के महंत महेश गिरी ने बताया कि सावन के तीसरे सोमवार के लिए तैयारियां पूरी है। सोमवार को हजारों की संख्या में भक्त जल चढ़ाएंगे। सावन को तीसरा सोमवार पूरे जनपद में मनाया जाएगा। सोमवार को जल चढ़ाने को लेकर कांवड़ियों का दल पैदल और डीजे के धुन पर रविवार शाम से चलने लगा है। रामघाट से जलभर कर कांवडिए सोमवार को खेरेश्वर महादेव, अचलेश्वर महादेव और मंगलेश्वर महादेव पर भक्तों सुबह सुबह जल चढ़ाया जाएगा। वहीं घरों में भक्तों ने मिट्टी कह शिवलिंग बनाकर पूजा अर्चना की जाएगी। खेरेश्वर मंदिर के महंत महेश गिरी ने बताया कि सावन के हर सोमवार को हजारों की संख्या भक्त जल चढ़ाते हैं। सोमवार को जल चढ़ाने को लेकर ग्राम समिति द्वारा सभी व्यवस्थाएं की गई है। महिला और पुरुष के लिए अलग अलग लाइन की व्यवस्था है। वहीं सुरक्षा व्यवस्था में जनपद की पुलिस फोर्सगेट से लेकर मंदिर परिसर तक में तैनात रहेगी। खेरेश्वर ग्राम समिति प्रधान रेशम पाल ने बताया कि सेवादारों द्वारा मंदिर में सोमवार के लिए तैयारियां पूरी कर ली गई हैं। सोमवार को 70 से अधिक सेवादार भक्तों की सेवा अपना श्रमदान करेंगे। जिससे कि सभी भक्तों को आसानी से दर्शन और जल चढ़ाने का मौका मिल सकेगा।