www.cnindia.in

Search
Close this search box.

become an author

22/11/2024 4:29 am

Search
Close this search box.

बच्चा चोरी की फैल रही अफवाहों के संबंध में अमेठी पुलिस द्वारा की गयी अपील

प्रायः देखने में आ रहा है कि प्रदेश के विभिन्न जनपदों में बच्चा चोर गैंग द्वारा बच्चा चोरी करने की अफवाहें प्रसारित हो रही हैं । पुलिस इस बात को लेकर सतर्क दृष्टि बनाए हुए हैं । सभी से अनुरोध है कि बच्चा चोर के शक में अनावश्यक और बिना पुष्टि किए किसी महिला/पुरूष के साथ मारपीट/हिंसा न की जाये अर्थात स्वयं कानून हाथ में न लें । यदि कहीं पर ऐसी संभावना लगती है तो उसी समय सम्बन्धित क्षेत्राधिकारी/थाना प्रभारी/चौकी/यूपी-112 को सूचना दें । ताकि पुलिस के स्तर से पूरी छानबीन/पूछताछ कर स्थिति अनुसार अग्रिम कार्यवाही की जा सके । प्रायः ऐसी घटनाओं को सोशल मीडिया विशेषकर व्हाट्सएप फेसबुक तथा ट्विटर आदि के माध्यम से प्रसारित कर समाज में भय का माहौल उत्पन्न करने का कुत्सित प्रयास भी कतिपय अवांछनीय तत्वों द्वारा किया जाता है । ऐसे तत्वों की पहचान कराने में मीडिया से भी सहयोग की अपील की जाती है, ताकि ऐसे लोगों के विरुद्ध विधि अनुसार कानूनी कार्यवाही की जा सके ।
ऐसी किसी भी प्रकार की अफवाहों पर ध्यान न दें और न ही उन्हें प्रसारित करें बल्कि किसी भी तरह की समस्या होने पर निम्नलिखित नम्बरों पर सूचित करें ।

पुलिस अधीक्षक अमेठीः- 9454400427
अपर पुलिस अधीक्षक अमेठीः- 9454401977
क्षेत्राधिकारी अमेठीः- 9454401405
क्षेत्राधिकारी गौरीगंजः-9454401876
क्षेत्राधिकारी मुसाफिरखानाः-9454401877
क्षेत्राधिकारी तिलोईः-9454401516

 

cnindia
Author: cnindia

Leave a Comment

विज्ञापन

जरूर पढ़े

नवीनतम

Content Table