www.cnindia.in

Search
Close this search box.

become an author

22/11/2024 3:10 am

Search
Close this search box.

मॉडल संग दुष्कर्म मामले में पुलिस ने की सपा नेता की सम्पत्ति कुर्क की तैयारी

शहर के क्वार्सी थाने में मशहूर मॉडल द्वारा सपा नेता कौशल दिवाकर पर दर्ज कराए गए दुष्कर्म के मुकदमे में रविवार को फिर नया मोड़ आया है। पुलिस आरोपी सपा नेता की गिरफ्तारी में सफल न होने पर उसकी सम्पत्ति कुर्की की तैयारी कर रही है। वहीं सपा नेता ने रविवार शाम को अपनी फेसबुक आईडी से न्याय की अपील डालकर यह जताने की कोशिश की है कि शायद पुलिस उसकी गिरफ्तारी को प्रयासरत नहीं है। पिछले माह दर्ज हुए इस मुकदमे में सपा नेता पहले दिन से आरोपों के प्रति अपने तर्क देते आ रहे हैं। सपा नेता का कहना है कि मॉडल से दुष्कर्म का आरोप झूठा है। पारिवारिक रिश्तों में रुपयों के लेनदने में विवाद हुआ है। अब उसी विवाद के क्रम में यह आरोप लगाया गया है। यह कहते हुए उसने पुलिस अधिकारियों को हर स्तर पर न्याय की अपील संबंधी पत्र भेजा था। खुद की अग्रिम जमानत अजी भी दायर की। यह सब प्रयास उसके द्वारा बाहर रहकर किए जा रहे हैं। मगर पुलिस के स्तर से गिरफ्तारी के प्रयास कितने हुए, ये दिखाई नहीं दिया। हां, इतना जरूर दिखा कि पुलिस ने पहले गैर जमानती वारंट प्राप्त कर लिए और अब कुर्की नोटिस ले लिया। अब जल्द कुर्की वारंट लेकर कुर्की की तैयारी की जा रही है। सपा नेता ने एसएसपी को पिछले दिनों भेजा पत्र भी लगाया है और लिखा है कि रुपयों की खातिर आरोप लगा है। इस मामले में सीओ तृतीय इतना ही कहते हैं कि गिरफ्तारी के प्रयास जारी हैं। जल्द कुर्की भी की जाएगी।

cnindia
Author: cnindia

Leave a Comment

विज्ञापन

जरूर पढ़े

नवीनतम

Content Table