खैर एवं कोल तहसीलों में जमीन की खरीद व फरोख्त को लेकर सर्किल रेट बढ़ने से पहले ही इस साल बैनामों की संख्या में बढ़ोत्तरी होने की संभावना है। सबसे अधिक बैनामे कोल व खैर तहसील में हो रहे हैं। जिले की अधिकांश विकास परियोजनाएं खैर रोड पर होने के कारण कोल और खैर तहसीलों के गांव तथा सड़क किनारे जमीनों की कीमतें आसमान छू रही हैं। एक अगस्त से नए सर्किल रेटों पर ही जमीन की खरीद शुरू होगी। हालांकि प्रशासनिक स्तर से संकेत मिल रहे है कि सर्किल रेट में इस बार वृद्धि नहीं की जाएगी। इसके बाद भी सर्किल रेट बढ़ने की आशंका में बैनामों की संख्या बढ़ने लगी है। इसी दृष्टि से इन दिनों लोग तेजी से जमीनों के बैनामा करा रहे हैं। स्थिति यह है कि मई के महीने में दो गुना से अधिक बैनामा हो गए बैनामा बढ़ने में सबसे अधिक संख्या खैर एवं कोल तहसील की है। इसके बाद गभाना, अतरौली एवं खैर है। पिछले साल मई के महीने में 2299 बैनामा हुए थे। इस साल सर्किल रेट बढ़ने की आहट पर दोगुने से अधिक 5176 बैनामे हो चुके हैं। इनमें तहसील खैर के उपनिबंधक कार्यालय में 462, कोल में 375, गभाना 236, अतरौली 342, इगलास में 221 बैनामा हो चुके हैं।