उत्तर प्रदेश ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट में रक्षा व एयरोस्पेस के क्षेत्र में मिले निवेश प्रस्ताव व निवेशकों की रुचि को देखते हुए सरकार ने डिफेंस इंडस्ट्रियल कॉरिडोर से जुड़े विकास कार्यों को गति देना शुरू किया है। औद्योगिक विकास मंत्री नन्द गोपाल गुप्ता नन्दी ने कॉरिडोर के सभी नोड्स को विकसित करने के लिए 742 करोड़ रुपये की स्वीकृति दी है। इससे सड़क, बिजली, पानी, सुरक्षात्मक दृष्टि से भी विकास कार्य कराए जाएंगे। अलीगढ़ नोड पर 29.50 करोड़ रुपये खर्च होंगे। मंत्री ने कहा कि कॉरिडोर में केवल नट बोल्ट या कलपुर्जों का निर्माण ही नहीं होगा, बल्कि ड्रोन, यूएवी, इलेक्ट्रॉनिक वस्तुओं, विमान व ब्रह्मोस मिसाइलों को भी तैयार किया जाएगा। लखनऊ, अलीगढ़ व कानपुर नोड में अधिगृहीत की गई भूमि पर 30.00 करोड़ रुपये की लागत से बुनियादी ढांचा दुरुस्त किया जाएगा। यहां सेंटर ऑफ एक्सीलेंस के निर्माण पर 20.00 करोड़ रुपये व्यय किए जाएंगे। लखनऊ, कानपुर, अलीगढ़ में भूमि क्रय के लिए 150.00 करोड़ रुपये स्वीकृत किए गए हैं। अलीगढ़ नोड में आंतरिक विद्युतीकरण का कार्य पर 3.50 करोड़ रुपये, ग्राम हैबतपुर के लिए वैकल्पिक सड़क का निर्माण कार्य पर 1.50 करोड़ रुपये, अधिगृहीत भूमि में अतिरिक्त सड़क, मुख्य द्वार यातायात की व्यवस्था पर 14.50 करोड़ व कामन यूटिलिटी भवन पर 10 करोड़ रुपये खर्च होंगे।