थाना देहली गेट क्षेत्र गोंडा रोड निवासी आरिफ जुनैद पुत्र इदरीश अपने मामा वसीम पुत्र बशीर निवासी अगौता बुलंदशहर के साथ सोमवार की रात्रि 11:00 बजे बाइक पर सवार होकर जेवर जा रहे थे जैसे ही वह टप्पल हाईवे पर पहुंचे ही थे कि पीछे से आ रहा ट्रक बाइक को टक्कर मारता हुआ मौके से भाग गया जिसमें तीनों लोग गंभीर रूप से घायल हो गए घटना घटित होते ही काफी संख्या में राहगीर एकत्रित हो गई सूचना पुलिस को दे दी जानकारी मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची तीनों घायलों को उपचार के लिए जिला अस्पताल मलखान सिंह लेकर आई पुलिस ने सूचना परिजनों को दे दी जानकारी मिलते ही परिवार में कोहराम मच गया परिवारी जन जिला अस्पताल मलखान सिंह आ गए जहां वसीम की हालत को देखते हुए इमरजेंसी पर तैनात डॉक्टर ने उसे मेडिकल रेफर कर दिया आरिफ और जुनैद को उपचार कर घर भेज दिया परिवारी जन गंभीर हालत से घायल आरिफ को जनपद बुलंदशहर गांव अगौता ले गए जहां उसका उपचार जारी है घटना की जानकारी फुरकान ने दी बताया कि तीनों बाइक पर सवार होकर अलीगढ़ से जेवर जा रहे थे हाईवे पर ट्रक टक्कर मारता हुआ बाइक में भाग गया जिसमें तीनों घायल हो गए।