प्रदेश के राजकीय, एडेड व निजी पॉलीटेक्निक संस्थानों में प्रवेश परीक्षा दो अगस्त से छह अगस्त के बीच आयोजित की जाएगी। प्रवेश परीक्षा में सवा दो लाख सीटों के सापेक्ष 3.65 लाख विद्यार्थी शिरकत करेंगे। प्रवेश परीक्षा के लिए प्रवेश पत्र 27 जुलाई से डाउनलोड किए जा सकेंगे। जल्द ही संयुक्त प्रवेश परीक्षा परिषद इसके लिए विस्तृत दिशा-निर्देश जारी करेगा। संयुक्त पॉलीटेक्निक प्रवेश परीक्षा के लिए शासन तीन बार तिथि बढ़ा चुका है। पिछले दिनों प्रवेश परीक्षाएं 26 जुलाई से एक अगस्त के बीच प्रस्तावित की गई थीं। किंतु अचानक ही पॉलीटेक्निक में प्रवेश के लिए 13-14 जुलाई दो दिन के लिए दोबारा रजिस्ट्रेशन के लिए पोर्टल खोला गया। इस दौरान 40 हजार से अधिक आवेदन हुए। इसके बाद प्रवेश परीक्षा के लिए आवेदकों की संख्या बढ़ाकर 3.65 लाख हो गई। आवेदक बढ़ने के साथ ही परिषद को जिलों में परीक्षा केंद्र तय करने में काफी मशक्कत करनी पड़ी। अब प्रवेश परीक्षा का आयोजन 73 जिलों में किया जाएगा। प्रवेश परीक्षा का आयोजन तीन पालियों में सुबह आठ से साढ़े दस, दोपहर 12 से ढाई और चार से साढ़े छह बजे तक किया जाएगा।