www.cnindia.in

Search
Close this search box.

become an author

22/11/2024 2:46 am

Search
Close this search box.

लगातार तीसरी बार पत्रकार ने किया अपने जन्मदिन पर रक्तदान

दरियाबाद, बाराबंकी। रक्तदान महादान होता है… सभी को रक्तदान करना चाहिए। एक निजी चैनल के पत्रकार राघवेंद्र मिश्रा ने अपने जन्मदिन पर रक्तदान किया। यह कोई पहली बार नही जब राघवेंद्र ने रक्तदान किया हो। पत्रकार राघवेंद्र मिश्रा लगातार तीन वर्षो से अपने जन्मदिन पर बाराबंकी जिला अस्पताल जाकर रक्तदान करते है। देश के चैथे स्तंभ पत्रकार द्वारा लगातार अपने जन्मदिन पर रक्तदान करना समाज को रक्तदान करने के लिए प्रेरित करना है। राघवेंद्र मिश्रा ने रक्तदान के बाद बताया कि हम सभी को रक्तदान करना चाहिए रक्तदान से कोई नुकसान नही होता है। कोई अपना जन्मदिन केक कटकर, कोई पार्टी कर मनाता है। लेकिन मैं अपना जन्मदिन रक्तदान कर मनाता हूं। क्योंकि मेरा मानना है कि मेरे रक्त से अगर किसी की भी जान बचती है तो इससे बड़ा मेरे जन्मदिन का कोई उपहार मेरे लिए नही होगा। राघवेंद्र मिश्रा ने बताया कि लोग रक्तदान करने से भयभीत होते है, रक्तदान से कोई नुकसान नही है बल्कि अनेक फायदे है। मैं रक्तदान करता हूं और हमेशा करता रहूंगा। क्योंकि रक्तदान महादान होता है। रक्तदान के बाद मुझे खुशी मिलती है कि मेरा रक्त किसी के काम आ रहा है। साथ ही राघवेंद्र मिश्रा ने सभी से रक्तदान करने की भी अपील की। रक्तदान के दौरान डॉ वी पी सिंह रक्तकोष प्रभारी, पंकज कुमार वर्मा जिला परामर्शदाता रक्तकोष, हरजीत कौर समेत अस्पताल के स्टॉफ उपस्थित रहे। साथ ही राहुल जायसवाल प्रशांत मिश्रा, अजय ठाकुर, कमल मिश्रा, प्रदीप राज पत्रकारबंधु उपस्थित रहे।

cnindia
Author: cnindia

Leave a Comment

विज्ञापन

जरूर पढ़े

नवीनतम

Content Table