बाराबंकी। मंगलवार को विकास खण्ड त्रिवेदीगंज के प्राथमिक विद्यालय मर्दापुर में अभिभावक-शिक्षक बैठक का आयोजन मुख्य अतिथि ग्राम पंचायत के वरिष्ठ एवं विद्यालय के संरक्षक गजेंद्र बहादुर सिंह, ग्राम प्रधान राम नरेश यादव एवं पंचायत सचिव वीरेंद्र प्रताप सरोज की गरिमामयी उपस्थिति में हुआ। बैठक के उपरांत मुख्य अतिथियों द्वारा विद्यालय परिवार में पौध रोपण भी किया गया।मंगलवार को आयोजित बैठक में सर्वप्रथम अतिथियों का विद्यालय के प्रधानाध्यापक शैलेंद्र प्रताप सिंह एवं विद्यालय स्टॉफ द्वारा भव्य स्वागत किया। बैठक की शुरुआत प्रधानाध्यापक शैलेन्द्र प्रताप सिंह द्वारा विद्यालय में अबतक के विकास कार्यों की कार्ययोजनाओं की जानकारी प्रस्तुत करते हुए की गयी। बच्चों का नामांकन, उपस्थित एवं ठहराव आदि पर चर्चा की गयी। डीबीटी के सम्बंध में जानकारी प्रदान करने के साथ निपुण भारत अभियान सहित ऑपरेशन कायाकल्प, आउट ऑफ स्कूल बच्चों हेतु चल रही शारदा योजना एवं दिव्यांग बच्चों के लिए समर्थ कार्यक्रम की जानकारी साझा की गयी।
बैठक में उपस्थित अभिभावकों को संबोधित करते हुए पंचायत सचिव वी पी सरोज ने कहा कि आप सभी अभिभावकों से अनुरोध है कि आप लोग अपने बच्चों को नियमित स्कूल भेंजे। भारत सरकार द्वारा बच्चों को निपुण बनाने का अभियान चलाया जा रहा है, जिसमें बच्चों की स्कूल में शत- प्रतिशत उपस्थिति जरूरी है। साथ ही सरकार द्वारा ड्रेस आदि के लिये डीबीटी के माध्यम से बच्चों के लिये जो धनराशि प्रदान की जा रही है, उसका सदुपयोग बच्चों की ड्रेस आदि के लिये ही करें। उन्होंने कहा कि अभिभावकों के सहयोग से शिक्षा की गुणवत्ता में निश्चित सुधार होगा।पंचायत के वरिष्ठ एवं विद्यालय के संरक्षक गजेंद्र बहादुर सिंह, प्रधान राम नरेश यादव एवं पंचायत सचिव, वी पी सरोज ने अभिभावकों और शिक्षकों को आश्वस्त करते हुए कहा कि पंचायत स्तर से जल्द ही कायाकल्प के सभी पैरामीटर पूरे करा दिए जायेंगे। साथ ही मर्दापुर स्कूल को रोलमॉडल बनाने के लिए बाउंड्री व इंटरलॉकिंग सहित अन्य जरूरी सभी कार्यों को प्राथमिकता से कराया जाएगा। इस अवसर पर प्रधानाध्यापक शैलेंद्र प्रताप सिंह, सहायक अध्यापक उमेश चन्द्र, शिक्षक साथी बृजेन्द्र बहादुर सिंह सहित अभिभावकगण ज्ञान बाबू, वीरेंद्र कुमार, दुर्गेश कुमार, सतीश कुमार, सत्यनाम, नौमीलाल, मायादेवी, रामकली, अनीता, रामकुमारी, पुष्पा देवी, मालती देवी, श्याम दुलारी, द्रोपदी, सबीना, रमेश, महेश, श्रीकृष्ण, सुनीता देवी आदि सहित अनेक अभिभावक उपस्थित रहे।