www.cnindia.in

Search
Close this search box.

become an author

22/11/2024 2:21 am

Search
Close this search box.

वन माफियाओं के आगे नत्मस्तक वन विभाग कर्मचारी

बाराबंक। जहां एक ओर सूबे के मुखिया की मंशानुरूप पूरे उत्तर प्रदेश में वृहद स्तर पर पौधरोपण अभियान चलाया जा रहा है तो वहीं दूसरी तरफ वन विभाग में चर्चा का विषय बने वन दरोगा हरीराम यादव भाजपा सरकार की इस मुहिम को पलीता दिखाने का काम कर रहे हैं।ताजा मामला सतरिख थाना क्षेत्र अंर्तगत चिनहट सतरिख मार्ग पर स्थित जेडी अकेडमी स्कूल के पास का है। जहां बीते दो दिन पूर्व वन माफिया दिन दहाड़े 3 आम व 2 चिलवल के पेड़ों को काटकर उठा ले गए। जिसकी सूचना वन दरोगा हरीराम यादव को मिली। लेकिन सूत्रों से मिली जानकारी अनुसार अपनी आदत के मुताबिक वन दरोगा ने जांच के नाम पर लीपा पोती शुरू कर दी।इस विषय पर जब वन दरोगा हरीराम यादव से दूरभाष पर वार्ता हुई तो उन्होंने बताया कि आम के पेड़ों की अवैध रुप से काटे जानें की सूचना मिली है। मौके पर पहुंचकर जांचोपरांत उचित कार्यवाही की जायेगी। लेकिन दो दिन बीत जानें के बाद भी वन कर्मी द्वारा न ही अब तक आम की लकड़ी को बरामद किया गया और न ही आम के पेड़ काटने वालों पर कोई कार्यवाही ही की गई।
बताते चलें कि जिले के सबसे चर्चित वन दरोगा हरीराम यादव द्वारा लगातार शासन की मंशा पर सवालिया निशान लगाया जा रहा है तथा जनपद के ईमानदार डीएफओ रुस्तम परवेज की छवि को भी धूमिल करने का काम इस चर्चित वन दरोगा द्वारा किया जा रहा है। स्थानीय लोगों का कहना है कि अगर जल्द ही वन दरोगा हरीराम यादव की खाऊ कमाऊ नीति पर अंकुश नहीं लगाया गया तो वो दिन दूर नहीं जब वन दरोगा हरीराम यादव के क्षेत्र में लोग हरियाली देखने को तरसेंगे स

 

cnindia
Author: cnindia

Leave a Comment

विज्ञापन

जरूर पढ़े

नवीनतम

Content Table