www.cnindia.in

Search
Close this search box.

become an author

21/11/2024 7:08 pm

Search
Close this search box.

नगर निगम 62828.39 लाख विकास का बजट सर्वसम्मति हुआ पास-पार्षदों के सुझावों पर हुआ चिंतन

तेज़ बारिश होने के बावजूद अपने निर्धारित समय से अपराहन 2:00 बजे शुरू हुई महापौर प्रशांत सिंघल की अध्यक्षता में अलीगढ़ नगर निगम कार्यकारिणी बजट बैठक नगर निगम जवाहर भवन में हुई। कार्यकारिणी बजट बैठक में महापौर प्रशांत सिंघल की अध्यक्षता में कार्यकारणी सदस्य पार्षद कुलदीप पाण्डेय अंजना गुप्ता दिनेश कुमार दीपू शर्मा मो हफ़ीज़ अब्बासी मो शकीर रीनू सैनी आराधना मित्तल मो गुलजार मो नदीम खान विनोद कुमार मुशर्रफ हुसैन ने अलीगढ़ के विकास के बजट ₹ 62828.39 लाख को सर्वसम्मति से पारित किया। निगम के इतिहास में पहली बार शहर में विकराल रूप में हुए जल भराव के चलते कार्यकारिणी के सदस्यों को सरकारी वाहनों फिर उनके घरों से सदन तक लाया गया।कार्यकारिणी बैठक में पार्षद मुशर्रफ हुसैन ने कुलदीप पांडे का नाम उपसभापति के लिए रखा जिस पर सभी पार्षदों ने एकमत होकर सर्वसम्मति से उपसभापति के रूप में पार्षद कुलदीप पांडे को चुना। महापौर और नगर आयुक्त की अनुमति उपरांत कुलदीप पांडे को उपसभापति चुना गया। महापौर नगर आयुक्त पार्षद अधिकारियों और कर्मचारियों ने फूल माला पहनाकर उनका स्वागत किया।कार्यकारणी समिति ने वित्तीय वर्ष 2023-24 का अनुमानित प्रस्तावित व्यय के नगर निगम बजट 62828.39 लाख को सर्वसम्मति ने पास किया। लेखा अधिकारी राजीव कुमार चौधरी ने बताया दिनांक 01.04.2023 को अनुमानित प्रारंभिक अवशेष 15785.01 लाख बजट(2022-23) की अनुमानित प्रस्तावित आय 51747.26 लाख कुल योग 67532.27 लाख बजट (2023-24) का अनुमानित प्रस्तावित व्यय 62828.39 31.3.2024 को अनुमानित अंतिम/अवशेष 4703.88 लाख को कार्यकारिणी अधिवेशन में सर्वसम्मति से पास किया गया।बैठक में पार्षदों के लिए नया सदन, निर्माण कार्य का भुगतान पार्षदों की संस्तुति पर,हर पार्षद क्षेत्र में उनके नाम के 3 स्टील बोर्ड लगाने कैम्प लगाकर हाउस टैक्स की आपत्ति प्राप्त करना,आउटसोर्स कर्मचारियों का भौतिक सत्यापन कराने वार्ड वाइज कैम्प लगाकर ग्रहकर बिलों का वितरण, सेंटर पांइट चौराहे अटल चौक पर लगी पूर्व प्रधानमंत्री स्वर्गीय अटल बिहारी वाजपेयी की मूर्ति बड़ी लगवाने एवं मूर्ति को कवर करवाये जाने,हर वार्ड मे पार्षद कार्यालय बनाने व ई-रिक्शा लगाकर डोर डोर टू कचरा लेने की व्यवस्था,जनहित मे हाउस टैक्स मे 20% की छूट का सुझाव दिया। एक मुश्त हाउस टैक्स जमा करने पर 20% छूट 15 अक्टूबर तक,प्रस्ताव नगर स्वान,बिल्ली बिलाव व अन्य पालतू पशु संबंधी,प्रस्ताव डेयरी मालिकों द्वारा गोबर को सार्वजनिक स्थानों पर फेकना व नाले नालियों मे बहाने पर 2000 के स्थान पर 50000 तक के जुर्माने का प्रस्ताव। 14 वे वित्त आयोग की धनराशि अंतर्गत स्वीकृत कार्यों के अवशेष कार्यों के लंबित प्रथक प्रथक कार्यों के भुगतान राज्य वित्त आयोग/निगम निधि से कराने संबंधी प्रस्ताव पास हुए।अधिवेशन में अपर नगर आयुक्त राकेश कुमार यादव,सचिव सचिवालय मुख्य कर निर्धारण अधिकारी विनय कुमार राय,मुख्य नगर लेखा परीक्षक जंग बहादुर यादव,महाप्रबंधक जल अनवर ख्वाजा,मुख्य अभियंता सुरेश चंद, सीटीओ अशोक सिंह,अधिशासी अभियंता निर्माण अशोक कुमार भाटी, मनोज कुमार प्रभात, कर निर्धारण अधिकारी आरपी सिंह, पशु चिकित्सा एवन कल्याण अधिकारी डॉ राजेश वर्मा कर्मचारी संघ के अध्यक्ष संजय सक्सेना महामंत्री मानवेंद्र सिंह बघेल पूर्व महामंत्री विजय गुप्ता मीडिया सहायक एहसान रब स्टेनो देशदीपक तरुण मोहन पाठक सतेंद्र सिंह प्रशांत तिवारी सहित नगर निगम के अधिकारी कर्मचारी मौजूद थे।

cnindia
Author: cnindia

Leave a Comment

विज्ञापन

जरूर पढ़े

नवीनतम

Content Table