वृंदावन के रामकृष्ण मिशन सेवाश्रम चैरिटेबल हास्पिटल में पीईटी सिटी स्कैन मशीन का लोकार्पण किया। उन्होंने यहां लोगों को संबोधित किया। सीएम योगी आदित्यनाथ ने कहा कि ये हास्पिटल मानवमात्र की सेवा को समर्पित होकर कार्य कर रही है। मुझे तीसरी बार इस हास्पिटल में आने का मौका मिला है। हर बार किसी न किसी लोक कल्याणकारी कार्यक्रम में जुड़ने का अवसर मिलता है। मुझे स्वामी विवेकानंद जी की बातें याद आती हैं। जो उन्हें अपने गुरु रामकृष्ण जी से प्राप्त हुई थी। वह यह है कि नर सेवा ही नारायण सेवा है,सीएम योगी ने कहा कि इस बार सात करोड़ से अधिक काशी में आए हैं। छह करोड़ से अधिक वृंदावन-मथुरा में आए। इससे पता चलता है कि लोगों के अंदर धार्मिक भाव है, वह धर्म से जुड़ना चाहते हैं। महिंद्रा कोटक को इसके लिए बधाई कि उन्होंने अपने सीएसआर फंड से यहां सिटी स्कैन मशीन दी। धर्मार्थ संस्थाओं में सीएसआर फंड का उपयोग शिक्षा और स्वास्थ्य के क्षेत्र में निवेश करें और धनराशि का सदुपयोग करें तो ऐसी सुविधाएं और बेहतर होंगी। सरकार हमेशा आप लोगों के साथ है।