रामनगर, बाराबंकी। जनपद में फिर एक बार मानवता उस समय शर्मसार हो गई जब कामान्ध दरिन्दें ने अपने ही गांव की एक पांच वर्षीय मासूम को अगवा कर पास के जंगल में ले गया और वहां सारी हदें पार करते हुए उसे मरणासन्न कर वहीं मरने के लिए छोड़ दिया। दरिन्दे के 10-12 वर्षीय पुत्र ने ही अपनी मासूम बच्ची को ढ़ूंढ रहे बच्ची के परिवारीजनों को सारी जानकारी दी। जिसके बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने कामांध दरिन्दें को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया। वहीं बच्ची को इलाज के लिए जिला चिकित्सालय भर्ती कराया गया है। बच्ची की माता ने गांव के तीन व्यक्तियों को इसमें आरोपी बताया है। लेकिन जानकारी अनुसार पुलिस ने केवल एक ही रिंकू वर्मा को आरोपी बताया है।प्राप्त जानकारी अनुसार मामला थाना कोतवाली रामनगर के ग्राम भैरनपुर का है जहां एक पांच वर्षीय बच्ची के मंगलवार अपराहन 03 बजे से गायब होने पर उसके परिवारीजनों ने उसे तालाशना शुरू किया। बच्ची को अंतिम बार गांव के ही एक 10-12 वर्ष के बच्चे के साथ खेलते देखे जाने की जानकारी मिलने पर जब परिवारीजनों से बच्चे से पूछताछ की तो उसने अपने पिता रिंकू वर्मा द्वारा बच्ची को लिवा जाने की बात बतायी। जिसके बाद परिवारीजनो व ग्रामीणों की सूचना पर पहुंची पुलिस ने रिंकू वर्मा को तालाशकर उससे पूछताछ की व बच्ची के साथ हैवानियत का संदेह होने पर पुलिस ने जब सख्ती से पूछताछ की तो बुधवार को रिंकू ने वह जगह दिखायी जहां उसने मासूम बच्ची को अपनी हैवानियत का शिकार बनाकर मरणासन्न हालत में छोड़ दिया था। जहां बुधवार सुबह उसे खून से लथपथ अचेत हालत में देखकर पूरा परिवार व ग्रामीणजन सन्न रहे गए।एएसपी उत्तरी आशुतोष मिश्रा द्वारा दी गई जानकारी अनुसार अभियुक्त रिंकू वर्मा पुत्र सियाराम वर्मा को पुलिस ने गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है वहीं मासूम बच्ची का चिकित्सीय परीक्षण करवाकर इलाज के लिए जिला चिकित्सालय में भर्ती कराया है। जहां पत्रकारों से रूबरू होते हुए मासूम बच्ची की माता ने बताया कि गांव के ही रिंकू वर्मा ने अम्ब्रीश व लवकुश के साथ मिलकर मासूम के साथ हैवानियत की है।उधर मामला दो समुदायो का होने से रामनगर थाने के अलावा मोहम्मदपुर खाला व मसौली पुलिस भी पंहुच गई। जिस व्यक्ति ने इस घटना को अंजाम दिया उसके लड़के ने ही हल्ला मचा दिया कि उसके पिता ही पकड़ ले गए थे। जब उसको पुलिस ने पकड़ा तो भेद खुल गया।पुलिस उसे थाने ले आई।कोतवाल ने बताया कि मुकदमा दर्ज कर उसे जेल भेजा जा रहा है।