22/11/2024 12:50 am

www.cnindia.in

Search
Close this search box.

become an author

22/11/2024 12:50 am

Search
Close this search box.

नहरों में पानी न आने की परेशानी को लेकर भाकियू ने भरी हुंकार सिंचाई विभाग के अधिशाषी अभियंता का किया घेराव, टेल तक पानी न पहुंचने की शिकायत की

बाराबंकी। भारतीय किसान यूनियन हरपालगुट के जिलाध्यक्ष, विक्रांत सैनी ने, अधिशासी अभियंता सिंचाई राकेश कुमार वर्मा से मिलकर जनपद की माइनर व रजबहा में कम पानी आने से धान की सिंचाई के लिए टेल का पानी पहुंचाए जाने के लिए अवगत कराया।भाकियू नेता श्री सैनी ने बताया कि गदिया राजबहा मैं हेड से 3 व 5 किलोमीटर तक पानी पहुंच रहा है , और आगे के किसान सिंचाई के लिए परेशान है और मोहलिया माइनर से विछलांगा माइनर में पानी नहीं आ रहा है। प्रतापगंज नहर से निकली कई माईनरो  में पानी नहीं पहुंच रहा है।अधिशाषी अभियंता सिंचाई राकेश वर्मा ने क्षेत्र के कर्मचारियों को बुलाकर अवगत कराया और बताया कि जिन नहरों में पानी नहीं आ रहा है उन सभी नहरों की पेट्रोलिंग कराकर टेल तक पानी पहुंचाया जाएगा और सभी किसानों को पानी धान की सिंचाई के लिए मिल सके।मुख्य रूप से जिलाध्यक्ष विक्रांत सैनी जिलाध्यक्ष केके गुड्डू यादव जिला महासचिव राजकुमार गुप्ता जिला मीडिया प्रभारी मनीष यादव नगर अध्यक्ष मोहम्मद इस्माइल महिला जिला उपाध्यक्ष विजयलक्ष्मी अजय कुमार यादव, प्रेम प्रकाश वर्मा, विवेक कुमार सिंह देशराज यादव सभासद अवधेश कुमार यादव नगर अध्यक्ष बंकी मनीष कुमार यादव, आदि लोग उपस्थित रहे।

cnindia
Author: cnindia

Leave a Comment

विज्ञापन

जरूर पढ़े

नवीनतम

Content Table