www.cnindia.in

Search
Close this search box.

become an author

22/11/2024 1:06 am

Search
Close this search box.

प्रतिभा सम्मान समारोह में मेधावियों को किया गया सम्मानित

रामनगर, बाराबंकी। प्रशांत बाल विद्या मंदिर कन्या इंटर कॉलेज परिसर मे प्रतिभा सम्मान समारोह आयोजित हुआ। जिसमें मुख्य अतिथि उप जिलाधिकारी रामनगर ने कहा कि प्रतिभा किसी चीज की मोहताज नहीं हुआ करती। बाराबंकी की धरती प्रतिभाशाली धरती रही है। धन व संपत्ति कमाना महत्वपूर्ण नहीं है। अच्छे विचारों संस्कारो व सदकर्मों से व्यक्ति महान बनता है।
बुधवार को आयोजित कार्यक्रम में मुख्य अतिथि एसडीएम अनुराग सिंह नगर पंचायत अध्यक्ष रामशरण पाठक प्रधानाचार्या उषा शुक्ला ने इंटर की परीक्षा में प्रदेश में 9 वा स्थान हासिल करने वाली छात्रा लकी शुक्ला व हाई स्कूल में 12वां स्थान प्राप्त करने वाली शगुन गुप्ता तथा उनके माता-पिता को उपहार देकर व मेडल पहनाकर सम्मानित किया। इसके अलावा कॉलेज में सर्वाधिक अंक हासिल करने वाली छात्रा संध्या वर्मा प्रज्ञा तिवारी वंदना वर्मा प्रिंसी मिश्रा दिव्या सिंह आंचल मौर्य आयुषी मिश्रा श्रद्धा सिंह तान्या सोनी पलक वर्मा रूबी कुमारी वैश्णवी पांडे को प्रतीक चिन्ह भेंट कर तथा मेडल पहनाकर सम्मानित किया।
विद्यालय के प्रबंधक हरिशंकर शुक्ला, उप प्रबंधक गौरव प्रशांत शुक्ला, प्रधानाचार्या उषा शुक्ला, उप प्रधानाचार्य अरुण जायसवाल ने आए हुए अतिथियों को माला पहनाकर तथा प्रतीक चिन्ह देकर सम्मानित किया। विशिष्ट अतिथि नगर पंचायत अध्यक्ष रामशरण पाठक ने कहा यह विद्यालय समूचे इलाके में बेहतर शिक्षा के लिए अग्रणी है। नारी शक्ति की प्रतीक प्रधानाचार्या उषा शुक्ला के संयोजन में विद्यालय नए आयाम स्थापित कर रहा है। छात्र-छात्राएं मेहनत से पढ़ाई कर अपने कालेज का नाम रोशन करें हर संभव सहयोग करने की भी बात कही। विद्यालय की प्रधानाचार्या उषा शुक्ला ने बताया विद्यालय की पढ़ी हुई 40 छात्राएं प्राथमिक तथा 1 दर्जन से अधिक माध्यमिक शिक्षा विभाग में अध्यापक के पद पर कार्यरत हैं तथा कई छात्राएं अन्य महत्वपूर्ण पदों पर भी आसीन है। तहसील बार के पूर्व महामंत्री सुरेश शास्त्री कांग्रेस के पूर्व जिला अध्यक्ष अमरनाथ मिश्र सपा के पूर्व जिला सचिव शीतला बक्स सिंह ने भी अपने अपने विचार व्यक्त करते हुए पठन-पाठन में विद्यालय की भूरि भूरि प्रशंसा की। विद्यालय के शिक्षक सुधीर कुमार तिवारी, मुजाहिद अब्बास, उमेश दीक्षित, शिवम, उपमा, बीना, शैलेश, संदीप, ज्ञानेंद्र मिश्रा, धनंजय, रीतू, सोनी, प्रेमलता, आराधना मिश्रा, सुधीर कुमार तिवारी आदि ने कार्यक्रम को सफल बनाने में सहयोग किया।
इस अवसर पर पूर्व सभासद सतीश ओझा मास्टर वकार अहमद मो0 शकील रमेश यादव कृष्ण मित्र शुक्ल गजानन शुक्ला मो0 सलीम सहित भारी तादाद में लोग मौजूद रहे।

cnindia
Author: cnindia

Leave a Comment

विज्ञापन

जरूर पढ़े

नवीनतम

Content Table