सुलतानपुर: जिले के बल्दीराय तहसील के ग्राम सभा चकटेरी मजरे हैघना कला निवासी पीड़ित सुरेश कुमार ने जिले की सांसद मेनका संजय गांधी सहित जिला प्रशासन से कई बार प्रार्थना पत्र देकर चकरोड पर अतिक्रमण को लेकर गुहार लगा चुका है, जिस पर सासंद द्वारा एसडीएम बल्दीराय को उक्त प्रकरण को गंभीरता से निस्तारण कराने हेतु निर्देशित किया गया। तहसीलदार द्वारा मौके पर टीम के साथ बीते 27 जुलाई को ग्राम सभा मे अतिक्रमण किये गए चकरोड को देखा गया मामले में दबंग प्रधान द्वारा गुमराह कर जिसमें लीपापोती करवाकर मामले को उलझा दिया गया। उक्त मामले में पीड़ित सुरेश कुमार ने जिले के मुख्य राजस्व अधिकारी को प्रार्थना पत्र देकर चकमार्ग पर उचित पैमाइश करवाकर अतिक्रमण मुक्त करवाने की मांग की है।
Author: cnindia
Post Views: 2,480