उत्तर प्रदेशीय प्राथमिक शिक्षक संघ ब्लॉक इकाई ने प्रांतीय नेतृत्व के निर्देशानुसार बीआरसी कार्यालय पर बैठक की। जिसका नेतृत्व अध्यक्ष राजेश कटारा व संचालन नितेंद्र सिंह ने किया। बैठक में पुरानी पेंशन बहाली, राज्य कर्मचारियों की भांति उपार्जित, द्वितीय शनिवार, प्रतिकर, अध्ययन अवकाश, कैशलेस चिकित्सा सुविधा, पदोन्नति आदि 18 सूत्रीय मांगों पर चर्चा की गई। अध्यक्ष ने कहा कि अपनी मांगों को लेकर शासन से कई बार अनुरोध कर चुके हैं लेकिन निराकरण नहीं किया जा रहा है। जिससे प्रदेश का शिक्षक समुदाय अत्यंत क्षुब्ध एवं आहत है। वहीं कतिपय विभागीय अधिकारियों द्वारा बेसिक शिक्षकों एवं शिक्षा से संबंधित तथ्यों को तोड़-मरोड़ कर प्रस्तुत करके शिक्षकों की छवि पर प्रतिकूल प्रभाव पड़ रहा है। प्रदेश नेतृत्व के आव्हान पर 10 से 15 अगस्त तक विधायकों को मांग पत्र देने, चार सितंबर को बीएसए कार्यालय पर धरना देने, सितंबर के अंतिम सप्ताह में शिक्षा निदेशालय लखनऊ पर धरना देने की निर्णय लिया गया। इस अवसर पर नीरज सिंह, राजवीर सिंह सहित अन्य पदाधिकारी व सदस्य उपस्थित रहे।