परोपकार सामाजिक सेवा संस्था द्वारा गांव तोछीगढ़ में भारत रत्न से सम्मानित मिसाइल मैन के नाम से मशहूर पूर्व राष्ट्रपति डॉ. एपीजे अब्दुल कलाम की पुण्यतिथि पर श्रद्धांजलि दी गई। अध्यक्ष जतन चौधरी ने कहा कि देशप्रेम के अटूट भाव ने उन्हें विश्व स्तर पर ख्याति दिलाई थी। वे मिसाइल मैन और जनता के राष्ट्रपति के नाम से भी जाने जाते हैं। उन्होंने भारत के पहले उपग्रह प्रक्षेपण यान एसएलवी-3 एवं बाह्य आक्रमण से रक्षा के लिए ‘पृथ्वी’ और ‘अग्नि’ जैसी मारक मिसाइलों का भी निर्माण किया था। उनके नवप्रवर्तक विचार आज भी युवा पीढ़ी को आगे बढ़ने के लिए प्रेरित करते हैं। इस अवसर पर राहुल सिंह, पुष्पेंद्र सिंह, दीपक कुमार, अनूप कुमार, शिवा, अनिल कुमार, अनिकेत, लकी, विजय कुमार, अंकित, लक्ष्य, पंकज आदि थे।
Author: cnindia
Post Views: 2,501