भारत पाकिस्तान के बीच अहमदाबाद वनडे विश्व कप का मुकाबला नवरात्र के पहला दिन होने के कारण एक दिन पहले 14 अक्टूबर को कराया जा सकता है। बीसीसीआइ के सूत्र ने बुधवार को बताया, 15 अक्टूबर को नवरात्र का पहला दिन है। ऐसे में सुरक्षा एजेंसियों ने राय दी है कि कि मैच एक दिन पहले कराया जाए क्योंकि इसके लिए भी भारी तादाद में सुरक्षाबल तैनात करना होगा। अगर आवश्यकता पड़ती है तो आइसीसी को बीसीसीआइ के साथ बैठकर तारीख बदलने पर निर्णय लेना होगा। वहीं, आइसीसी के सूत्र ने कहा कि इस पर आगे बात करनी होगी। अगर कोई बदलाव करना होगा तो उस पर बात की जाएगी इस बीच, बीसीसीआइ ने गुरुवार को नई दिल्ली में विश्व कप मैचों की मेजबानी कर रहे सभी राज्य संघों की बैठक बुलाई है। इसमें भारत और पाकिस्तान के मैच की तिथि बदल ने पर भी बात होगी। आइसीसी और बीसीसीआइ ने पिछले महीने विश्व कप कार्यक्रम की घोषणा की और इस मैच की मेजबानी अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम को दी थी। इसके बाद से अहमदाबाद के लिए हवाई किराए और होटल का किराया आसमान छूने लगा था। अब अगर मैच एक दिन पहले कराया जाता है तो दर्शकों को काफी परेशानियों का सामना करना होगा। दर्शकों को अपनी यात्रा के कार्यक्रम में बदलाव करना होगा।