18/10/2024 11:43 am

www.cnindia.in

Search
Close this search box.

become an author

18/10/2024 11:43 am

Search
Close this search box.

उत्तर प्रदेश लेखा एवं लेखा परीक्षण सेवा संघ

सुल्तानपुर:आज दिनांक 28.07.2023 को उपासा सुलतानपुर द्वारा जनपद सुलतानपुर से लेखाधिकारी होकर वित्त एवं लेखाधिकारी, माध्यमिक शिक्षा, जिला विद्यालय निरीक्षक, प्रतापगढ़ स्थानान्तरित श्री प्रशान्त चतुर्वेदी और कार्यालय वित्तीय परामर्शदाता, जिला पंचायत सुलतानपुर के लेखाकार श्री विनोद कुमार मिश्र, जिनका स्थानान्तरण जनपद बस्ती हुआ है, की विदाई समारोह का आयोजन जिलापंचायत सुलतानपुर के सभाकक्ष में आयोजित किया गया। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप से श्रीमती शिल्पी त्रिपाठी, वित्तीय परामर्शदाता, जिला पंचायत सुलतानपुर की गौरवमयी उपस्थिति रही। श्रीमती त्रिपाठी द्वारा अपने उद्बोधन में सभी लेखाकारों / लेखाकर्मियों से अपेक्षा की गयी कि सभी वित्तीय नियमों से सम्बन्धित शासनादेशों का अध्ययन करें जिससे उच्च अधिकारियों के समक्ष पत्रावलियां नियमसंगत प्रस्तुत हो सकें और सरकार की योजनाओं को नियमबद्ध ढंग से लागू करने में मदद मिल सके। उपासा सुलतानपुर के महामंत्री अजय चौरसिया द्वारा उक्त कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में द्वय स्थानान्तरित साथियों के लिए भावुकतापूर्ण उद्बोधन हुआ। बताया गया कि सबसे अधिक गौरव की बात यह रही कि लेखाकार से लेखाधिकारी के पद पर पदोन्नत और स्थानान्तरित श्री प्रशान्त चतुर्वेदी जनपद के प्रथम अधिकारी रहे। साथ ही जनपद उपासा के अध्यक्ष श्री विनोद कुमार मिश्र, लेखाकार के जनपद बस्ती स्थानान्तरित होने पर उनके संघ के प्रति किए गए कार्यों के प्रति कृतज्ञता व्यक्त की गयी। वक्तागण श्री अजय चौरसिया श्री दीपक यादव ने अपने उद्बोधन में दोनों स्थानान्तरित व्यक्तित्व की प्रशंसा की गयी। कार्यक्रम में जनपद उपासा इकाई के नये अध्यक्ष श्री अजय चौरसिया तथा महामंत्री के पद पर श्री दीपक यादव को सर्वसम्मति से चयन किया गया। अन्त में सफल कार्यक्रम के आयोजन के लिए अजय चौरसिया को धन्यवाद ज्ञापित किया गया। उक्त कार्यक्रम में राकेश यादव, सहायक लेखाधिकारी, वीर सिंह भारती लेखाकार, नितिन शर्मा, इन्द्र बहादुर सिंह, प्रवीण आन्जनेय, काली प्रसाद, रवीन्द्र यादव, संत प्रसाद यादव, एआरटीओ आफिस, अमित श्रीवास्तव लेखाकार, जय प्रकाश सिंह लेखाकार जिला पंचायत, राजेश श्रीवास्तव, राकेश, अविनाश सिंह, हौसिला प्रसाद, जय नरायन केएस मौर्या लेखाकार सूचना विभाग सहित कई लेखाकार उपस्थित रहे।

cnindia
Author: cnindia

Leave a Comment

विज्ञापन

जरूर पढ़े

नवीनतम

Content Table