www.cnindia.in

Search
Close this search box.

become an author

13/11/2024 9:25 pm

Search
Close this search box.

कांवरियों का जत्था बाबा बैजनाथ धाम के लिए हुआ रवाना

सुल्तानपुर- बोल बम कांवरियां संघ का जत्था रविवार को बाबा धाम के लिए रवाना हुआ। बल्दीराय में भव्य शोभायात्रा निकली गई। कांवरियों की टोली का जगह-जगह स्वागत किया गया। शोभायात्रा के दौरान पूरा बल्दीराय क्षेत्र हर-हर महादेव, बोल-बम के नारों से गूंजता रहा।गनापुर पर सभी भक्त एकत्रित हुए। यहां पर जिला पंचायत अध्यक्ष प्रतिनिधि श्याम प्रीत ने गमछा व फूलमाला पहनाते हुए उन्हें रवाना किया।निकली शोभायात्रा चकटेरी, बल्दीराय, गनापुर, पारा चौराहा,रसूलपुर, वलीपुर पहुंची। वहीं भक्ति धुन पर शिवभक्त जयकारे के साथ नृत्य करते हुए आगे बढ़ रहे थे। सुल्तानपुर रेलवे स्टेशन से सभी कांवरिये ट्रेन से सुल्तानगंज के लिए रवाना हुए। वहां से पैदल चलकर जल लेकर बाबा बैजनाथ धाम जलाभिषेक करेंगे। शोभायात्रा में राजधर शुक्ला,नरेंद्र अग्रहरी, संत कुमार अग्रहरी, शीतला अग्रहरी, काली प्रसाद अग्रहरी, अनूप,अगरदीप, इशांत अग्रहरी, रंगेश अग्रहरी, मनजीत कुमार, विनोद कुमार अग्रहरी,अंकित अग्रहरि, अगरदीप, उत्तम जायसवाल, आसवानी कौशल, मोहित अग्रहरी, वीरेंद्र कौशल, सानिश कौशल ,जौकी अग्रहरी आदि शामिल रहे।

cnindia
Author: cnindia

Leave a Comment

विज्ञापन

जरूर पढ़े

नवीनतम

Content Table