उत्तर प्रदेश के जिला पिछड़ा वर्ग कल्याण अधिकारी रजनीश कुमार पांडेय ने बताया है कि पीएम यंग अचीवर स्कॉलरशिप अवार्ड के तहत छात्र-छात्राओं को उच्च शिक्षा प्रदान करने के लिए छात्रवृत्ति दिए जाने का निर्णय लिया गया है। विद्यार्थियों की चयन प्रक्रिया का आधार मैरिट को रखा गया है। योजना में कक्षा नौ एवं 10 में अध्ययनरत छात्र -छात्राओं को 75,000 रुपये एवं 11 एवं 12 में अध्ययनरत छात्र- छात्राओं को छात्रवृत्ति प्रदान की जाएगी। इसके लिए ओएमआर आधारित परीक्षा का आयोजन किया जाएगा। छात्र-छात्राएं 10 अगस्त तक आवेदन कर सकते हैं। परीक्षा 29 सितंबर को आयोजित की जाएगी। पीएम यंग अचीवर स्कॉलरशिप अवार्ड स्कीम के लिए आवेदन करने के संबंध में वेबसाइट https://yet.nta.ac.in के माध्यम से विस्तृत जानकारी प्राप्त की जा सकती है।
Author: cnindia
Post Views: 2,568