अलीगढ़ मुस्लिम विश्वविद्यालय के भूविज्ञान विभाग के छात्र फारिस बेग को प्रतिष्ठित इरास्मस मुंडस छात्रवृत्ति के पुरस्कार के साथ-साथ प्लैनेटरी जियोसाइंसेज (जियोप्लैनेट-ईएमजेएम) में इरास्मस मुंडस संयुक्त मास्टर कार्यक्रम के लिए चुना गया है। विभागाध्यक्ष, प्रोफेसर कुंवर फराहिम खान ने कहा कि बेग कार्यक्रम के पहले सेमेस्टर की पढ़ाई यूनिवर्सिटा डी कोयम्बरा (पुर्तगाल), दूसरे सेमेस्टर की पढ़ाई यूनिवर्सिटा डी’ अन्नुंजियो डी चिएटी-प्रेसकारा (इटली) में, तीसरे सेमेस्टर की पढ़ाई नैनटेस यूनिवर्सिट (फ्रांस) में और चैथे सेमेस्टर की पढ़ाई किसी सहयोगी संगठन (विश्व स्तर पर) में करेंगे। उन्हें पीसा विश्वविद्यालय में एमएस जियोफिजिक्स में आगे की शिक्षा के लिए प्रतिष्ठित ‘इन्वेस्ट योर टैलेंट इन इटली’ छात्रवृत्ति और रोम ला सैपिएन्जा विश्वविद्यालय से एक ‘इंस्टॉलेशन अनुदान’ के प्रस्ताव भी मिले हैं और इनलैक्स छात्रवृत्ति अनुदान के लिए शॉर्टलिस्ट किया गया था। इसके अलावा भूविज्ञान विभाग के ही पांच छात्रों ने संघ लोक सेवा आयोग द्वारा आयोजित भर्ती परीक्षा और साक्षात्कार में सफलता हासिल करने के बाद, भारत सरकार के खान मंत्रालय के भूवैज्ञानिक सर्वेक्षण में सहायक भूविज्ञानी के पद के लिए अर्हता प्राप्त की है। प्रो फराहिम खान ने बताया कि सफल छात्रों में मोहम्मद कासिम रजा, मसारुल इस्लाम, मोहम्मद साकिब, हिलाल अली और मोहम्मद ताहिर खान शामिल हैं।