एडिशनल एसपी बाराबंकी सीओ हैदर गढ़ इंस्पेक्टर कोठी मामला संदिग्ध घटनास्थल पहुंचे
कोठी, बाराबंकी। कोठी थाना क्षेत्र के एक गांव की 55 वर्षीय बुजुर्ग महिला मक्का की रखवाली करने गई जिसका शव बुधवार देर शाम खेत में मिलने से परिजनों में कोहराम मच गया। परिजन शव को उठाकर घर लाकर किसी ग्रामीणों द्वारा पुलिस को सूचना दी। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम को भेजा है। जानकारी के अनुसार मामला
कोठी थाना क्षेत्र के अतरौली गांव निवासिनी मालावती रावत उम्र करीब 55 वर्षीय पत्नी रामविलास रावत बुधवार देर शाम मक्का की फसल को रखवाली के लिए खेत पर गई थी देर होने पर परिजन जब खेत में पता लगाने गए तो बुजुर्ग महिला का शव खेत में पड़ा मिला और। जिससे परिजनों में कोहराम मच गया। ग्रामीणों की भीड़ एकत्र हो गई। वह आनन-फानन में शव को परिजनों द्वारा घर उठा लाया गया किसी ग्रामीणों द्वारा इसकी सूचना पर कोठी पुलिस को दी गई मौके पर पहुंचे इस्पेक्टर कोठी कृष्णकांत यादव ने इस मामले को अपने उच्च अधिकारी को सूचना दी मौके पर पहुंचे एडिशनल एसपी अखिलेश्वर सिंह सीओ हैदरगढ़ जेएस अस्थाना और फॉरेंसिक टीम भी घटनास्थल पर पहुंच गई जांच करते हुए कोठी इंस्पेक्टर को निर्देश दिया लिखा पढ़ी कंप्लीट कर प्रशिक्षण के लिए भेज दीजिए वही हल्का दरोगा मोहम्मद फरीद अंसारी ने शव का पंचनामा कर पोस्टमार्टम के लिए का भेज दिया है उन्होंने बताया कि पीएम रिपोर्ट के आधार पर कार्रवाई की जाएगी आरोप से संबंधित कोई तहरीर नहीं है। वहीं मृतका पति रामविलास ने बताया कि वह बुधवार शाम खेत गई थी। उनके मुताबिक वह हार्टपेशेंट की मरीज थी। जिनका इलाज किया जा रहा था।