रामनगर, बाराबंकी। जिले के थाना रामनगर के अंतर्गत संजय सेतु के निकट शाम करीब 6रू00 बजे बुधवार को पुल के नीचे वीरेंद्र यादव पुत्र रक्षा राम यादव निवासी बहादुरपुर सोमैया नगर बाराबंकी ने पुल के नीचे अपनी गाड़ी हीरो होंडा स्प्लेंडर यूपी 41ं 3952 घाघरा नदी के नीचे पुल के पास खड़ी करके और अपनी गाड़ी में बैग चप्पल टीशर्ट रखकर नदी में कूद गया और नदी की तेज धारा में बह गया थाना प्रभारी रामनगर सुरेश पांडे ने बताया कि युवक दो लड़कों का बाप है जिसकी उम्र करीब 35 वर्ष लगभग है रामनगर थाना क्षेत्र के किसी प्लाई फैक्ट्री में कार्यरत है। गुरुवार उसने नदी में कूदकर अपनी जान दे दी। इस संबंध में पुलिस क्षेत्राधिकारी हर्षित चैहान ने बताया कि एक व्यक्ति घाघरा पुल के नीचे मोटरसाइकिल खड़ी थी प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार नदी के किनारे गया था और वह नदी में बह गया। गाड़ी का नंबर ट्रेस करने पर पता चला वीरेंद्र कुमार यादव पुत्र रक्षाराम यादव सुमैया नगर लखपेड़ाबाग का रहने वाला है परिजनों द्वारा पुलिस को सूचना देने पर गोताखोरों की मदद से आज 3 अगस्त को लगभग 2रू00 बजे डूबे युवक का शव बरामद कर उमेश कुमार सिंह व रामनगर पुलिस द्वारा पोस्टमार्टम हेतु बाराबंकी भेज दिया गया है।